Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Railway Accident: अलवर मथुरा ट्रेक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, 8 घंटे बाद शुरू हो सका ट्रनों का संचालन

अलवर, राजस्थान के अलवर स्टेशन और माल गोदाम के पास के बीच में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी उतर गए और पलट गए. हादसे के ट्रेक में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से थप हो गई.

Railway Accident: अलवर मथुरा ट्रेक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, 8 घंटे बाद शुरू हो सका ट्रनों का संचालन
मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

राजस्थान के अलवर में 21 जुलाई रात को करीब 2.30 बजे अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे मथुरा ट्रैक पर पटरी से उतर गए. हादसे से मथुरा ट्रेक पर चलने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई. जिसे आठ घंटे बाद मालगाड़ी के डिब्बे ट्रेक से हटाए गए और ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू हुआ. रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दिए है. जिससे डिब्बे के पलटने की वजह सामने आ सके. 

8 घंटे बाद शुर हो पाया ट्रेन का आना जाना

हादसे के 8 घंटे बाद अलवर मथुरा ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका. सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर मथुरा सुपरफास्ट ट्रेन निकली. सुबह 9 बजे अलवर जंक्शन पहुंची बाड़मेर मथुरा ट्रेन करीब एक घंटे अलवर जनकशन पर खड़ी रही. साथ ही मथुरा से आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस रामगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही. प्रयागराज एक्सप्रेस को 9.50 बजे अलवर जंक्शन आना था.      

कई ट्रेनों को किया गया रद्द

हादसे की वजह से मथुरा ट्रेक पर ट्रेन का आना-जाना बाधित हो गया. आज 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन होता है . हादसे की वजह मेला स्पेशनल ट्रेन के साथ ही कई ट्रेन को रद्दा कर दिया गया. जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.  

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी 

जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर ही पटरी से उतर गई. यह गुड्स स्टेशन मथुरा ट्रैक पर बना हुआ है. इस ट्रेन को रेवाड़ी जाना था. अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था, उससे पहले ही यह ट्रेन उतर गई. इसकी सूचना जैसे मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे.