Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

तपती गर्मी के बीच घंटो रहती है बिजली गुल, फोन पर जवाब तक नहीं देते अधिकारी!

आसपुर सहित गांवो में इन दिनों गर्मी के बढ़ते तेवर से आमजन परेशान है, तो वहीं विद्युत निगम की अघोषित कटौती से भारी परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तीन-चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने के बाद रात्रि में भी बिजली कटौती की जा रही है।

आसपुर सहित गांवो में इन दिनों गर्मी के बढ़ते तेवर से आमजन परेशान है, तो वहीं विद्युत निगम की अघोषित कटौती से भारी परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तीन-चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने के बाद रात्रि में भी बिजली कटौती की जा रही है। विगत कई दिनों से ग्रामीण 12 से 14 घंटे तक कटौती हो रही है। रात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मौसमी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है तो वहीं चैन की नींद भी नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सिटी में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जा रही है। वही बिजली की समस्या से बात करने के प्रयास किए जाते है या तो रिसीव नहीं करते है या मोबाइल बंद आते है। पूर्व में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे कि कोई विद्युत विभाग का अधिकारी फोन बंद नहीं रखे । ऐसे में कलेक्टर के आदेश भी हवा हो रहे है ।विभाग व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।

बाइट- ग्रामीण

रिपोर्ट- सादिक़ अली