Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Annapurna Rasoi Yojana: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब एक व्यक्ति को मिलेगी एक ही थाली

Rajasthan News: अन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर राजस्थान की सरकार ने सोमवार को बड़ा आदेश दिया है. इस योजना के तहत अब एक व्यक्ति को एक ही थाली मिल सकेगी. 

Annapurna Rasoi Yojana: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब एक व्यक्ति को मिलेगी एक ही थाली

राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई के तहत गरीबों को मिलने वाले भोजन में अब एक व्यक्ति को एक समय में एक ही थाली मिल सकेगी. अब तक एक व्यक्ति दो थाली ले सकता था. इस साल जनवरी में राज्य सरकार ने थाली में भोजन की मात्रा को बढ़ा दिया था. सरकार का मनना हे कि एक थाली में एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त भोजन है. स्वायत्त शासन निदेशालय से जारी आदेशों के मुताबिक एक थाली में 600 ग्राम भोजन होता है. जो एक व्यक्ति के लिए एक समय के लिए पर्याप्त है. सरकार के इस आदेश के बाद से एक व्यक्ति को दो थाली मिलने वाला सिस्टम पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. 

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई थी भोजन की मात्रा

राजस्थान में भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के बाद जनवरी में इंदिरा गांधी रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना किया था. इस योजना को सबसे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में लाया गया था. इसके साथ ही स्वायत्त शासन निदेशालय ने जनवरी में आदेश जारी कर थाली में भोजन की मात्रा को बढ़ाया था. गहलोत सरकार में थाली में 450 ग्राम भोजन मिलता था. जिसे भजनलाल सरकार ने जनवरी में 600 ग्राम कर दिया था. इसमें 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जियां, 100 ग्राम चावल के साथ-साथ अचार, बाजरा और खिचड़ी शामिल है.

8 रूपये में गरीबों को मिलता है भोजन

थाली में भोजन की मात्रा बढ़ाने के बाद थाली लागत 30 रूपये प्रति थाली हो गई है. जिसमें से 8 रूपये खाने वाले से लिए जाते है और बाकि के 22 रूपये सब्सिडी के तौर पर रसोई संचालक को सरकार द्वारा दिए जाते है. 

गहलोत सरकार में दो थाली का था प्रवधान

राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना में एक व्यक्ति को दो थाली लेने का प्रावधान था. इसमें 2 थाली सुबह और 2 थाली शाम को ली जा सकती थी. लेकिन अब सरकार ने इसको बदल दिया है. अब एक व्यक्ति को एक ही थाली का कूपन मिल सकेगा. इसमें 1 थाली सुबह और 1 शाम को मिल सकेगी.

योजना की कुछ विशेषताए-

  • लाभार्थी को 8 रुपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन
  • सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन व्यवस्था.
  • राज्य सरकार द्वारा 22 रुपये प्रति थाली अनुदान
  • प्रतिदिन 2.30 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 9.25 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
  • स्थानीय संस्थाओं के सेवाभाव एवं सहयोग से रसोईयों का संचालन