Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सेना के जवान की बम फटने से मौत, शव एंबुलेंस में आने से गुस्साए ग्रामीण, सड़क की जाम

बम फटने से सेना के जवान नंदू सिंह की मौत हो गई थी. गांव वाले जवान का शव एंबुलेंस से लाए जाने पर नराज हो गए. सड़क जाम कर दी. 

सेना के जवान की बम फटने से मौत, शव एंबुलेंस में आने से गुस्साए ग्रामीण, सड़क की जाम

सूरजगढ़ में सेना के जवान नंदू सिंह का ड्यूटी के दौरान बम फटने से मौत गई थी. सेना के जवान का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी के बजाय एंबुलेंस से पहुंचा. जिससे ग्रामीण गुस्साए गए और सीकर लोहारू रोड पर जाम लगा दिया. गांव वालों ने तिरंगा रैली के साथ सेना की गाड़ी में नंदू सिंह का पार्थिव शरीर ले जाने की मांग की. नंदू सिंह लेह-लदाख में आयुद्ध डिपो में तैनात थे.

बम फटने से हुई मौत

 

नंदू सिंह सूरजगढ़ के स्यालू कलां गांव के रहने वाले थे. वह लेह लद्दाख में आर्मी के गोला-बारूद डिपो एफएडी-41 में ट्रेड्समैन के पद पर थे. बीते 8 मई को ड्यूटी के दौरान बम फटने से नंदू सिंह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लेह लद्दाख के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर ​कर दिया गया.  सोमवार को इलाज के दौरान नंदू सिंह का निधन हो गया. 

परिवार को नहीं दी जानकारी 

नंदू सिंह के के माता-पिता को जानकारी नहीं दी गई. लेकिन उनके परिचिचों को जानकारी दे दी गई थी. नंदू सिंह की मौत की सूचना पर गांव में शोक की लहर फैल गई.

सीएम ने जाताया दुख 

नंदू सिंह के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, "लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं के सूरजगढ़ के समीप रामरख की ढाणी के लाल, सेना के जवान श्री नंदू सिंह शेखावत जी की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को संबल प्रदान करें.  ॐ शांति. लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं के सूरजगढ़ के समीप रामरख की ढाणी के लाल, सेना के जवान श्री नंदूसिंह शेखावत जी की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि."