Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जमीनी विवाद में आगजनी, 7 लोगों ने मिलकर किसान की झोपड़ियों में लगाई आग

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते 7 लोगों ने मिलकर किसान की झोपड़ियों में आग लगा दी। और मौके से फरार हो गये।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

राजस्थान। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भादर गांव में बीती रात जमीनी विवाद के चलते शिक्षक सहित 7 लोगो ने एक किसान की झोपड़ियों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गये। आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

क्या है पूरा मामला?

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाने के थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया की भादर निवासी रामचंद्र सहित ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि गांव की 16 बीघा जमीन पर पिछले 45 सालों से कब्जा है। वही पिछले 20 सालों से चार झौपड़ियां बना कर रहते है। गांव के ही एक शिक्षक मणिलाल पुत्र गौतम ताबीयाड के साथ इस जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते कुछ दिनों पहले शिक्षक मणिलाल ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला किया था। वहीं बीती रात करीब एक बजे शिक्षक मणिलाल, उसका बेटा राकेश, काजू, कैलाश, शंकर सहित अन्य लोग आये और उनकी दो झोपड़ियों में आग लगा दी है। हालांकि परिवार के लोग खेतों में सोए थे।  जिससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

बाइट – बंसीलाल, पीड़ित

रिपोर्ट- सादिक अली