Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

103 साल की उम्र में दादी ने निभाया देश के महापर्व में अपना फर्ज, होम वोटिंग के बजाए बूथ पर जाकर डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. जहां पिछली बार की तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई है. वहीं, करौली की 103 साल की दादी अम्मा के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. इस बुजुर्ग अम्मा ने 103 वर्ष के होने के बावजूद भी अपने बूथ पर जाकर मतदान किया.

103 साल की उम्र में दादी ने निभाया देश के महापर्व में अपना फर्ज, होम वोटिंग के बजाए बूथ पर जाकर डाला वोट

करौली, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. जहां पिछली बार की तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई है. वहीं, करौली की 103 साल की दादी अम्मा के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. इस बुजुर्ग अम्मा ने 103 वर्ष के होने के बावजूद भी अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. मतदान को लेकर दादी कलावती के अंदर इतना उत्साह था कि उन्होंने होम वोटिंग को मना कर बूथ पर जाकर वोट डाला.  

103 साल की कलावती आजाद भारत के पहले चुनाव से लगातार मतदान करती आ रही हैं. 100 साल से ज्यादा उम्र होने के चलते उनका नाम भी होम वोटिंग की लिस्ट में जुड़ गया. लेकिन जब निर्वाचन की टीम होम वोटिंग के लिए उनके घर पहुंची तो उन्होंने होम वोटिंग करने के लिए मना कर दिया और टीम से कहा कि मैं अपना वोट बूथ पर जाकर डालूंगी. 

 

 

कलावती को होम वोटिंग नहीं है पसंद

कलावती के नाती मनोज कुमार ने बताया कि हमारी अम्मा को होम वोटिंग कतई पसंद नहीं है. वह हमसे कहती है कि जब तक मेरे हाथ पैर चलेंगे, तब तक मैं वोट देने ही जाऊंगी. हमारी अम्मा की उम्र लगभग 103 वर्ष है. मनोज कुमार ने अपनी अम्मा का लंबी उम्र का राज घर के शुद्ध देसी घी को बताया है. हमारी अम्मा बाहर का कुछ भी नहीं खाती है. वह सुबह दाल रोटी और शाम को सादा भोजन करती. इसीलिए इतनी लंबी उम्र होने के बाद भी वह चल -फिर लेती है.

रिपोर्ट- वैभव शुक्ला