Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, बीजेपी नेताओं ने किया याद, वसुंधरा ने लिखा वे आज भी अटल हैं.. वे सदैव अटल रहेंगे !

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज यानि 16 अगस्त होगी. साल 2018 में इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कहा था. 

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, बीजेपी नेताओं ने किया याद, वसुंधरा ने लिखा वे आज भी अटल हैं.. वे सदैव अटल रहेंगे !

भारत के पूर्व पीएम और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथ पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और देश के लिए उनके किए गए कामों को याद कर रहा है. इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ट्विट काफी वायरल हो रहा है. 

‘वे सदैव अटल रहेंगे’

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “वे कल भी अटल थे, वे आज भी अटल हैं, वे सदैव अटल रहेंगे! राष्ट्रवाद के प्रणेता,  सुशासन के संवाहक एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. 

सीएम ने कविता की माध्यम से दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी को कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा,’'कुछ कांटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वंचित यौवन, नीरवता से मुखरित मधुबन, परहित अर्पित अपना तन-मन, जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा. प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आदर्श,नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए उनका सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहा. उनका अटल व्यक्तित्व और विचार हमेशा हमारे प्रेरणा स्तंभ रहेंगे.'

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

राजस्थान के डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अटल बिहारी को याद करते हुए एक्स पर लिखा, ‘लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र के लिए सदैव आदर्श रहेगा.'