Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: सफाई की शिकायत अब केवल एक क्लिक दूर, स्वच्छता पोर्टल का हुआ उद्घाटन

अलवर में ‘अतुल्य अलवर अभियान’ के तहत एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है, जो स्थानीय नागरिकों को सफाई से संबंधित शिकायतें दर्ज करने का अवसर प्रदान करता है। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा द्वारा inaugurate किया गया इस पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। 

Alwar News: सफाई की शिकायत अब केवल एक क्लिक दूर, स्वच्छता पोर्टल का हुआ उद्घाटन

अलवर में स्वच्छता के प्रयासों को नई दिशा देने के लिए ‘अतुल्य अलवर अभियान’ के तहत एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की गई है। यह पोर्टल वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा द्वारा लॉन्च किया गया, जो स्थानीय नागरिकों को सफाई से संबंधित शिकायतें दर्ज करने का अवसर प्रदान करता है।

2 अक्टूबर, गांधी जयन्ती के अवसर पर मिनी सचिवालय के सभागार में इस पोर्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही ‘अतुल्य अलवर स्वच्छता अभियान’ का लोगो भी जारी किया गया।

ये भी पढ़े- Vasundhara Raje बोलीं 'जब भी जोधपुर आती 'जीजी' सबसे पहले मिलती थीं,आज जोधपुर अधूरा सा लगा'

प्रदर्शनी का आयोजन

इस अवसर पर यूआईटी द्वारा मिनी सचिवालय में ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भी मंत्री संजय शर्मा ने किया। मंत्री ने बताया कि इस नए पब्लिक पोर्टल, cleanalwar.in, के माध्यम से सभी 65 वार्डों के निवासी अपनी सफाई से संबंधित समस्याएं दर्ज कर सकते हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा एक निश्चित समय सीमा में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ऑनलाइन शिकायत होगी दर्ज

इस पोर्टल की मदद से नागरिकों को सफाई और सड़क की समस्याओं के लिए नगर निगम के दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब वे आसानी से अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। यह पहल जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला की प्रेरणा से शुरू हुई है, जो सफाई के मामलों में विशेष प्रयास कर रही हैं। उनके नेतृत्व में ‘अतुल्य अलवर’ नाम से एक व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है।

नगर निगम अभियान में हुआ शामिस

इसके अतिरिक्त, नगर निगम को भी इस अभियान में शामिल किया गया है और सभी अधिकारियों को वार्ड-वार प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये प्रभारी हर शनिवार को अपने क्षेत्रों में जाकर सफाई की जांच और मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे। इस प्रकार, ‘अतुल्य अलवर अभियान’ न केवल नागरिकों को सशक्त बनाएगा, बल्कि स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।