Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरुक

Awareness Program Against Drugs: जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस मनाया गया। इस दौरान ड्रग्स के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया।

Awareness Program Against Drugs: जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ड्रग्स के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं अन्य संगठनों के सहयोग से जोधपुर के पावटा चौराहे से लेकर उम्मेद स्टेडियम तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से लेकर समाजसेवियों और सरकारी अधिकारियों से लेकर विभिन्न एजेंसियों के जवानों ने शिरकत की। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा बाकायदा 12 जून से पखवाड़े के रूप में जागरूकता से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जा रहे थे जिसका समापन उम्मेद स्टेडियम में हुआ।

 ड्रग्स के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर दिया गया संदेश

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर घनश्याम सोनी और जोधपुर के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से शिरकत कर संदेश देते हुए कहा कि ड्रग्स के दुरुपयोग के बढ़ने के साथ इसकी तस्करी जिस रूप में बढ़ रही है। उससे निपटने के लिए सभी एजेंसियां मिलकर प्रयास कर रही है। लेकिन आज के दिन सभी को यह शपथ लेने की जरूरत है कि नशे से इंसान का नाश होता है इसलिए इस प्रवृत्ति से बाहर निकले उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ जनता को शिक्षित करते हुए ड्रग्स के दुरुपयोग के खिलाफ सामूहिक संकल्प को और मजबूत करना है।

बाइट- घनश्याम सोनी,जोनल निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

रिपोर्ट- सुधीर पाल