Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में भीषण आग, फटा सिलेंडर, मची अफरा-तफरी

अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास आज बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के सामने के एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर से गैस रिसाव होने से वहां आग भड़क उठी। भीषण गर्मी और तेज लू के चलते देखते ही देखते आस-पास के दो अन्य रेस्टोरेंट और दो दुकानों तक पहुंच गई।

अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में भीषण आग, फटा सिलेंडर, मची अफरा-तफरी
अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में भीषण आग, फटा सिलेंडर, मची अफरा-तफरी

अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास आज बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के सामने के एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर से गैस रिसाव होने से वहां आग भड़क उठी। भीषण गर्मी और तेज लू के चलते देखते ही देखते आस-पास के दो अन्य रेस्टोरेंट और दो दुकानों तक पहुंच गई। आग से होटल में रखा एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, भरे बाजार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई। हादसा सुबह साढ़े 10 बजे हुआ। इस दौरान ट्रैफिक रोककर दमकलों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

पूरा इलाका कराया गया खाली

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां यहां पहुंची। एक तरफ फायर विभाग ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई, तो दूसरी तरफ पुलिस ने इलाका खाली कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया- सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी मच गई। होटल मालिक व स्टाफ भागकर बाहर आ गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एक सिलेंडर फट गया था और तीन सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए गए। डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ का यातायात डायवर्ट कर दिया था।

घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान व्यापारियों व आसपास के लोगों से भी बात की। बाद में अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।