Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी ने बताया किस पैटर्न को फॉलो करके वो राजस्थान में दूसरे नंबर पर रहीं

आज राजस्थान में 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, तो बच्चों के चेहरे खिल गए। भारत रफ़्तार के संवाददाता ने बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी से बातचीत करके उनके पढ़ने और तैयारी के तरीके को जाना, जोकि प्रदेश में 99.40 अंकों के साथ रही दूसरे नम्बर पर रही हैं।

आज राजस्थान में 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, तो बच्चों के चेहरे खिल गए। भारत रफ़्तार के संवाददाता ने बाड़मेर की बेटी तरुणा चौधरी से बातचीत करके उनके पढ़ने और तैयारी के तरीके को जाना, जोकि प्रदेश में 99.40 अंकों के साथ रही दूसरे नम्बर पर रही हैं। वैसे आपको बता दें, RBSE 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा है। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने 98.90% पास प्रतिशत पाकर बाजी मारी है। वहीं 97.08% लड़के पास रहें। साथ ही खुशी की बात ये रही कि एक बार फिर से बेटियों ने खुद को साबित किया है।

टीचर्स ने जो गाइडलाइन बनाई, उसे फॉलो किया

तरुणा चौधरी ने बताया कि वो पढ़ाई के लिए हमेशा से मेहनती रही हैं। स्कूल में जो भी टीचर्स ने कहा, पढ़ने के तरीके को बताया, उन्होंने पूरी तरह से फॉलो किया। साथ ही अपने साथ के बच्चों को भी समझाया कि जो भी अध्यापक कहते हैं, उसे फॉलो करें, इससे पढ़ने में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने खुद भी तैयारी की।

तरुणा की मां है अध्यापिका

इंटरव्यू के दौरान तरुणा चौधरी ने बताया उनकी मां अध्यापिका है, इसलिए पढ़ाई में और भी मदद रही। इसलिए वो अपनी पढ़ाई और तैयारी को लेकर ज्यादा जागरुक रहीं।

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं

तरुणा ने अपने भविष्य के प्लान पर बात करते हुए बताया कि वो हमेशा से ही सिविल सर्विसेज की ओर आकर्षित रही हैं। उन्होंने 8वीं कक्षा में तय कर लिया था कि वो सिविल सर्विसेज की तरफ जाएंगी।