Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बाड़मेर में रिपोलिंग के दौरान रविंद्र भाटी का बड़ा बयान, कहा- कई बूथों पर हुई धांधली लेकिन आयोग ने नहीं लिया संज्ञान

बाड़मेर, बाड़मेर लोकसभा सीट के चौहटन के दुदवा गांव के बूथ संख्या-50 पर पुन: मतदान किया जा रहा है. इसी बीच रविंद्र भाटी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बायतु की कई बूथों की धांधली को आयोग ने नजरअंदाज किया.

बाड़मेर में रिपोलिंग के दौरान रविंद्र भाटी का  बड़ा बयान, कहा- कई बूथों पर हुई धांधली लेकिन आयोग ने नहीं लिया संज्ञान

राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट के एक बूथ में पुन: मतदान कराया जा रहा है. इस सीट में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान कराया गया था. लेकिन मतदान के दौरान यहां पर गोपनीयता भंग हो जाने के कारण आज यहां फिर से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.चौहटन विधानसभा के दुदवा गांव के बूथ संख्या 50 पर रि वोटिंग के दौरान विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने कहा कि मैंने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा के कई बूथ पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं को लेकर रि-पोलिंग की अपील की थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने उसे पर कोई संज्ञान नहीं लिया.     

पुन: मतदान के लिए रविंद भाटी ने कहा कि इस बूथ पर धांधली जैसी कोई घटना सामने नहीं आई थी, शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव हुआ. लेकिन निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकृत वेब कास्टिंग वेंडर द्वारा मतदान की वीडियो वायरल करने के चलते रि-पोलिंग करवाने का निर्णय लिया गया है. यह गलती निर्वाचन आयोग की है. निर्वाचन आयोग अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए बेवजह ग्रामीण के बीच आपसी भाईचारे को खराब करने का काम कर रहा है.

इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने अपने कार्यालय में काम करने वाले युवक के साथ मारपीट करने के मामले में कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किसी से उम्मीद करना बेकार है. उन्होंने कहा कि मामला सामने के आने के बाद उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है यह दर्शाता है कि किस तरह से कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है ऐसे में दोनों ही पार्टियों बौखलाई हुई है किसी भी तरह एक निर्दलीय और 26 साल की युवा को मिल रहे जन समर्थन से भयभीत के बाद उसे रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं.

दोपहर एक बजे तक 39 फीसदी वोटिंग

बाड़मेर लोकसभा सीट चौहटन के दुदवा गांव के बूथ संख्या-50 में मतदान की गोपनीयता भंग होने की वजह बुधवार को दोबारा मतदान कराया जा रहा. जहां दोपहर एक बजे तक 39 फीसदी वोटिंग हुई है. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है