Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुक्त कराया गौवंश से भरा कंटेनर, चालक-परिचालक फरार, ठूंस ठूंसकर भरे थे 31 गौवंश

धौलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराबन्दी करते हुए पुलिस की सहायता से एक कन्टेनर को पकड़वाया है. जिसमें 31 गौवंश ठूंस-ठूंसकर कर भरे हुए थे. जिनमें से 9 गौवंश मृत पाए गए. बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि विहिप जिला गौ रक्षा और संवर्धन प्रमुख चंद्रप्रताप धाकरे,  बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी, प्रखंड संयोजक रवीन्द्र प्रजापति, गौरव कंषाना,  ऋषि,  नरेंद्र, मनोज सोनी पिछले कई दिनों से जो चरवाहा बन कर गाय चराते हैं उनका पीछा कर रहे थे.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुक्त कराया गौवंश से भरा कंटेनर, चालक-परिचालक फरार, ठूंस ठूंसकर भरे थे 31 गौवंश

धौलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराबन्दी करते हुए पुलिस की सहायता से एक कन्टेनर को पकड़वाया है. जिसमें 31 गौवंश ठूंस-ठूंसकर कर भरे हुए थे. जिनमें से 9 गौवंश मृत पाए गए. बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि विहिप जिला गौ रक्षा और संवर्धन प्रमुख चंद्रप्रताप धाकरे,  बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी, प्रखंड संयोजक रवीन्द्र प्रजापति, गौरव कंषाना,  ऋषि,  नरेंद्र, मनोज सोनी पिछले कई दिनों से जो चरवाहा बन कर गाय चराते हैं उनका पीछा कर रहे थे.

तभी एक कन्टेनर चरवाहों के पास देखा गया, शक होने पर सभी को सूचना दी. जैसे ही कन्टेनर वहां से निकला कार्यकर्ताओं ने उसको रोकने की कोशिश की. लेकिन कंटेनर बिना रुके ही स्पीड से आगे भाग निकला. उनके साथ एक बाइक वाला हथियार के साथ था, जिसको मौके पर कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. जबकि एक तस्कर अपने हथियार को लेकर वहां से भाग गया. कंटेनर धौलपुर जिले के मांगरोल मनियां होते हुए सैंपऊ की तरफ भाग निकला. जिसका पीछा करते हुए पुलिस की सहायता से बसई नवाब में कंटेनर को पकड़ लिया गया. लेकिन मौका पाते ही ड्राइवर और हेल्पर कंटेनर में से भाग निकले. गौवंश को बिजौली गौशाला छोड़ा गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा