Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Banswara News: पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने, युवक की लाठी-डंडे से की पिटाई, गुस्साए ग्रामिणों ने रोड की जाम

बांसवाड़ा, जिले में खाकी वर्दी की गुंडई सामने आई है. जहां पुलिस अधिकारी ने युवक को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा. जिस वजह से युवक बेहोश हो गया. 

     

Banswara News: पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने, युवक की लाठी-डंडे से की पिटाई, गुस्साए ग्रामिणों ने रोड की जाम

राजस्थान के बांसवाड़ा में पाटन थाना अधिकारी की गुंडई सामने आई है. जहां पुलिस ने युवक को लाठी डंडे से पीट कर बेहोश कर दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हंगमा कर दिया. जिसके बाद सड़क पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए चार थानों का जाब्ता लेकर डीएसपी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया.ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि चार दिनों के भीतर दोषी पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. तो इसी स्थान पर महापड़ाव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. इस दौरान विधायक रमिला खड़िया भी मौजूद रही और पुलिस से एक्शन की मांग की.

घटना स्थल मौजूद लोगों  के अनुसार नवयुवक का कसूर बस इतना था. कि वह बावडी डिन्डोर गांव में सड़क से कुछ ही दूरी पर सरकार द्वारा दिए गए. कुएं की गहराई करवाने के लिए उसमें ब्लास्टिंग करवाई जा रही थी. उसी दौरान ब्लास्टिंग से उड़ने वाले पत्थर कहीं किसी राहगीर को न लग जाए. इस वजह से सड़क पर खड़ा होकर आने जाने वाले को सूचित कर रहा था. इस दौरान पाटन पुलिस का सरकारी वाहन जिसमें स्वयं पाटन थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा थे. वहां से गुजर रहे थे युवक पाटन थाना अधिकारी को सूचना दी. सूचना के बाद थाना अधिकारी अपने वाहन सहित वहां से निकल गए. लेकिन तुरंत ही गाड़ी को पलटा कर लाए तीन खड़े नवयुवकों को पड़कर लठ्ठ से पिटाई करने लगे. ऐसे में दो नवयुवक वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन गोपाल पिता सकुडा गामोड निवासी बावडी डिन्डोर की लठ्ठ से जमकर पिटाई कर दी. जिससे गोपाल के जांघ और पीठ पर चोट आई और वह बेहोश हो कर गिर गया. 

मारपीट की मिली शिकायत 

डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि कुएं पर ब्लास्टिंग हो रही थी, जो गैर-कानूनी थी. इस दौरान कुछ युवक गाड़िया रुकवा रहे थे. पाटन थाना अधिकारी द्वारा युवकों से पूछा गया कि तुम लोग वाहन क्यों रुकवा रहे हो. इस दौरान थाना अधिकारी द्वारा युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों से लिखित रिपोर्ट देने को कहा था, जो उन्होंने दे दी है. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर मार्ग पर आवागमन सुचारु करवा दिया गया है.

रिपोर्ट- सादिक अली