Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Baran News: केन्द्रीय प्रभारी राजीव सिंह ने बारां जिलाधिकारियों की ली बैठक, आकांक्षी ब्लॉक व जिले परियोजनाओं पर की चर्चा

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचईडी, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, दूरसंचार, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित संकेतकों के बारे में संबंधित विभागों के साथ विस्तार से समीक्षा की।

Baran News: केन्द्रीय प्रभारी राजीव सिंह ने बारां जिलाधिकारियों की ली बैठक, आकांक्षी ब्लॉक व जिले परियोजनाओं पर की चर्चा

राजस्थान के बारां जिले के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के केन्द्रीय प्रभारी एवं अतिरिक्त सचिव, औद्योगिक संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार मंत्रालय भारत सरकार राजीव सिंह ठाकुर ने सोमवार को मिनी सचिवालय बारां के सभागार में आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम तथा सम्पूर्णता अभियान के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इसे भी पढ़िये - Udaipur के बाद अब Jaipur में चाकू कांड, दो गुटों में बढ़ा झगड़ा, तोड़फोड़ और आगजनी से जला शहर, जानें पूरा मामला

कई विभागों में विस्तार से चर्चा

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचईडी, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज, दूरसंचार, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित संकेतकों के बारे में संबंधित विभागों के साथ विस्तार से समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित डेटा को समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही संपूर्णता अभियान से संबंधित 6 संकेतकों पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग इन जिलों और ब्लॉकों के प्रभावी और तेज़ विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह सहयोग बेहतर नियोजन और कार्यान्वयन, क्षमता निर्माण और बेहतर और टिकाऊ सेवा वितरण के लिए प्रणालियाँ स्थापित करने पर केंद्रित है।

नीति आयोग की कई परियोजनाओं का निरीक्षण

बैठक के बाद ठाकुर ने बारां ब्लॉक के नियाना पहुंचकर ई-लर्निंग परियोजना, शाहाबाद के मामोनी में आंगनबाड़ी परियोजना, कॉलोनी (शाहाबाद) में कृषि आधारित सूक्ष्म सिंचाई-फार्म तालाब, स्प्रिंकलर एवं सोलर परियोजना, बैठा (शाहाबाद) में पशुपालन आधारित सहरिया सशक्तिकरण हेतु बकरी पालन परियोजना, आवासीय बालिका विद्यालय शाहाबाद में पोषित लाडो अभियान के तहत दिए जा रहे पोषाहार, एमटीसी शाहाबाद एवं पीएचसी देवरी ब्लॉक शाहाबाद में पोषाहार एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं, पजनटोरी शाहाबाद में जल संसाधन थीम आधारित वाटरशेड स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट - सुमरन सिंह