Dausa News: जनता बोली 'किरोड़ी लाल मीणा का असर नहीं है बेअसर', देखिए चुनाव से पहले दौसा की ग्राउंड रिपोर्ट...
Dausa News: राजस्थान की महत्वपूर्ण सीट दौसा के समीकरण किसे जीत का ताज पहनाने वाले हैं, और किसे हार का स्वाद चखाने वाले हैं। ये जानने के लिए भारत रफ़्तार के संवाददाता मनीष गौड़ ने दौसा के लोगों से बात की।
Dausa News: राजस्थान के उप-चुनाव नवंबर का आखिर में होने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट देखकर राजस्थान चुनाव के समीकरण क्या कहेंगे, इसकी गणना करना मुश्किल मालूम पड़ रहा है। राजस्थान की महत्वपूर्ण सीट दौसा के समीकरण किसे जीत का ताज पहनाने वाले हैं, और किसे हार का स्वाद चखाने वाले हैं। ये जानने के लिए भारत रफ़्तार के संवाददाता मनीष गौड़ ने दौसा के लोगों से बात की।
दौसा के राजनैतिक समीकरण
दौसा के अनुभवी लोगों ने राजनीति के दां-पेच को लेकर क्या कहा, देखिए विशेष रिपोर्ट
दौसा उपचुनाव को लेकर क्या बोली पब्लिक? #rajasthanbyelection #kirodilalmeena #nareshmeena #Jagmohanmeena@DrKirodilalBJP @BJP4Rajasthan @NareshMeenaINC @Manishgaur__ pic.twitter.com/rS4nG5OiPh
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) October 2, 2024
ये भी पढ़ें Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीणा ने किया खुलासा, कहा- आदिवासियों की जमीन का हो रहा है गलत इस्तेमाल
किरोड़ी लाल मीणा का दिखेगा असर!
ग्राउंड रिपोर्ट में एक बार साफ हुई कि क्षेत्र में दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा का विशेष महत्व रहने वाला है। एक तरफ लोकसभा चुनाव और उनके इस्तीफे को लेकर चर्चा है, तो दूसरी ओर लोग उनके उम्मीदवार को पक्ष में जीत की बात कर रहे हैं।