Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, राजस्थान को लेकर हो सकते हैं कई अहम फैसले

Cabinet Meeting in Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक अहम बैठक करने वाले है। इस दौरान राजस्थान को लेकर कई बड़े और अहम फैसले सरकार ले सकती है।

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, राजस्थान को लेकर हो सकते हैं कई अहम फैसले

Cabinet Meeting in Rajasthan:  राजस्थान की राजधानी जयपुर में भजनलाल सरकार की आज कैबिनेट बैठक होने वाली है। सरकार आज कई बड़े और अहम फैसले ले सकती है। बता दें कि इस बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इस दौरान सभी मंत्रियों को शामिल रहने के लिए कहा गया है।

राजस्थान राइजनिंग इन्वेस्टमेंट समिट पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक भजनलाल सरकार आज अपनी कैबिनेट बैठक में राजस्थान राइजनिंग इन्वेस्टमेंट समिट पर चर्चा कर सकती है। आपको बता दें कि 9 से 11 दिसंबर के बीच राजस्थान राइजनिंग इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर भी कई अहम निर्णय सरकार ले सकती है।

आज शाम 5 बजे बैठक का आयोजन

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज जयपुर में शाम 5 बजे आयोजित की गई है। जिसमे सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। आज राजस्थान सरकार की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि चर्चा है कि आज इस बैठक में राजस्थान को लेकर कई बड़े निर्णय भजनलाल सरकार लेने वाली है। जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

इन मुद्दो पर हो सकती है चर्चा

राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को बजट सत्र के बाद अलग-अलग जिलों में भेजने पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी चर्चा संभव है। कई विभागों के प्रस्तावों पर भी आज भजनलाल सरकार अपना फैसला सुना सकती है।