IPL 2025 की सभी 10 टीमों को मिल गया कप्तान, देखिए लिस्ट किसके हाथ में हो सकती है टीम की कमान!
एक ओर ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर ने IPL ऑक्शन में बाजी मारी है, तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को तगड़ा नुकसान हुआ है। पंत और राहुल की टीम में कप्तान की अदला-बदली जरूर हो गई है। इतना ही नहीं IPL ऑक्शन के बीच ये पिक्चर भी साफ हो गई है IPL की टीमों में कौन किस टीम का कप्तान बनेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन लगभग पूरा माना जा सकता है। सभी टीमों को अपने स्टार प्लेयर मिल चुके हैं। कई खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन कुछ पर लगी बोलियों की कीमत को देखकर फैंस के दिल भी टूट गए। शॉर्ट में समझें तो दिल्ली-लखनऊ से लेकर पंजाब की टीम को IPL का नया 'सुल्तान' मिल गया है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस से लेकर आरसीबी तक के कप्तान पद पर किसे जगह मिल सकती है, आइए समझते हैं...
हो गई कप्तानों की अदला-बदली!
एक ओर ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर ने IPL ऑक्शन में बाजी मारी है, तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को तगड़ा नुकसान हुआ है। पंत और राहुल की टीम में कप्तान की अदला-बदली जरूर हो गई है। इतना ही नहीं IPL ऑक्शन के बीच ये पिक्चर भी साफ हो गई है IPL की टीमों में कौन किस टीम का कप्तान बनेगा। पहले आपको बता दें इस मेगा ऑक्शन में ज्यादातर टीमों की निगाहें कप्तान चुनने को थी। जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब, कोलकाता और लखनऊ जैसी टीमें शामिल थी, जिसके लिए उन्होंने ऑक्शन में ही 12 खिलाड़ियों को चुनकर कप्तान की समस्या को दूर कर दिया है इसमें सबसे मजेदार रहा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मामला, जिन्होंने अपने कप्तानों की अदला-बदली कर दी।
पंत और केएल राहुल बनेंगे कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाई। इससे ये भी साफ हो गया कि लखनऊ ने उन्हें कप्तानी का कैंडिडेट मानते हुए ही ये बोली लगाई हैं। पंत पिछले सीजन में दिल्ली के कप्तान थे। उधर दिल्ली कैपिटल्स ने करीब आधी कीमत पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को खरीद लिया। दिल्ली ने उनके लिए सिर्फ 14 करोड़ रुपये खर्चे, जो उम्मीद से काफी कम लगे। राहुल इससे पहले लखनऊ के कप्तान थे। राहुल के अनुभव को देखकर तो लगता है कि दिल्ली ये दांव चल सकती है।
श्रेयस अय्यर होंगे पंजाब के कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स को भी अपना कप्तान मिल गया। ऑक्शन में 110 करोड़ रुपये का सबसे मोटा बजट लेकर उतरी पंजाब ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ की हैरतअंगेज रकम खर्च कर डाली। ये भी साफ संकेत थे कि पंजाब ने अय्यर को कप्तान बनाने के लिए ही इतनी ऊंची बोली लगाई। अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता ने पिछले सीजन में अपना तीसरा खिताब जीता था।
इतना ही नहीं कई और टीमों की स्थिति भी अब कप्तान को लेकर साफ हो गई है, दरअसल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पिछले सीजन में भी थे और IPL 2025 में भी वहीं होंगे। गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड़ में अगले सीजन में रिटेन किया है। इन सब टीमों के अलावा सबकी नजरें KKR पर थी। जिसने एक ऐसा फैसला लिया जो हैरान करने वाला था। दरअसल KKR ने दूसरे अय्यर यानी वेंकटेश अय्यर पर इसने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। जिसके बाद ये तय माना जा रहा है की वेंकटेश अय्यर कप्तानी केकेआर की संभालते दिखेंगे, खुद वेंकटेश अय्यर ने भी ऑक्शन में बिकने के बाद ऐसा कहते दिखे कि वो कप्तानी करने के लिए तैयार है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही कप्तान है जो आते ही मैदान में गर्दा उड़ाकर रख देते हैं जिनका नाम है संजू सैमसन। जिनको इस बार IPL 2025 के लिए राजस्थान ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में काव्या मारन भले ही नामचीन खिलाड़ियों पर बोली लगाती दिखी हों। लेकिन, उनकी टीम के कप्तान IPL 2025 में भी पैट कमिंस ही होंगे, जिन्हें वो 18 करोड़ में पहले ही रिटेन कर चुकी हैं। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस भी अपने कप्तान की स्थिति साफ कर चुका है। उसने हार्दिक को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है। माना जा रहा है कि वही इस बार कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन इस बार सबसे असमंजस में RCB दिखाई दे रही है, दरअसल मेगा ऑक्शन के पहले दिन RCB ने एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा जिन्हें देखकर कहा जाए कि वो उस टीम की कप्तानी कर सकता है. ऐसे में सवाल है कि कहीं इस टीम का इरादा विराट कोहली को तो कप्तानी सौंपने का नहीं, जिन्हें इसने 21 करोड़ में रिटेन किया है, अब आगे क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा।
रिपोर्ट- ऋषभ कांत छाबड़ा