Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan के युवाओं की चमक गई किस्मत, अब सीधे जापान में नौकरी करने जाएंगे 15 हजार युवा, पढ़ें इस रिपोर्ट में

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को खुशखबरी देते हुए लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात कही और 8 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Rajasthan के युवाओं की चमक गई किस्मत, अब सीधे जापान में नौकरी करने जाएंगे 15 हजार युवा, पढ़ें इस रिपोर्ट में

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश के युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि आगमी पांच सालों में प्रदेश के 10 लाख युवाओँ को रोजगार मिलेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा, बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना के लोकार्पण और शिलान्यास के समारोह को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत सांसद ने निभाई सेवा गतिविधियों में भागीदारी

विकास कार्यों का किया लोकार्पण

इस समारोह में उन्होंने 10,376 करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया और साथ ही आठ हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए और उनकी परेशानियों को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।

15 हजार युवाओं को मिलेगी जापान में नौकरी

भजनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी विदेश यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि उद्योगपतियों के कारण ही उनको दक्षिण कोरिया और जापान जाने का मौका मिला। वहां पर सब भारत की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि भारत दुनिया के सर्वशक्तिशाली देशों में से एक है। आगामी 5 साल में प्रदेश के 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी मिलेगी इसका हमने जापानी कंपनियों के साथ करार किया है।

10 हजार करोड़ रूपए से अधिक कामों का किया शिलान्यास

इसके आगे सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे काम में जनमानस का प्रतिबिंब दिखाई देता है और हम हर क्षेत्र में विकास कार्यों को कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक के कामों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।

बता दें कि उन्होंने इस मौके पर 86 नगर पालिकाओं को 50 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता जारी की है और इस मामले पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के काम करना चाहिए।