Jaipur News: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत सांसद ने निभाई सेवा गतिविधियों में भागीदारी
जयपुर सांसद शर्मा दोपहर में भाजपा कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी, आध्यात्मिक कार्यों और विकास कार्यों पर प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिया।
जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने बुधवार को संगठन की कई गतिविधियों में शिरकत की। सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत जयपुर ग्रेटर द्वारा आयोजित संपूर्ण स्वच्छता लक्षित इकाई ब्लैक स्पॉट हटाने एवं सौंदर्यीकरण अभियान में भाग लेने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। वहीं, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा मंडल में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण करवाई।
इसे भी पढ़िये - Ajmer News: आरएसएस सरसंचालक बालनाथ आश्रम पहुंचे, हमारी संस्कृति यज्ञमय हैं, यज्ञ में सपर्मण का भाव होता है- डॉ. भागवत
इसके बाद जयपुर सांसद शर्मा दोपहर में भाजपा कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी, आध्यात्मिक कार्यों और विकास कार्यों पर प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंजू शर्मा ने कहा कि राष्ट्र सेवा में अपना तन-मन-धन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री का जीवन और सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनसे सीख लेकर स्वार्थ को त्याग कर परमार्थ के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए, तभी हमारा भारत प्रगति के पहियों के साथ विश्व में पहले स्थान पर पहुंचेगा।
बीजेपी का सदस्यता अभियान
मंजू शर्मा मोदी के जन्मदिन पर आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा, पीएम आवास योजना और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में भी शामिल हुईं। शाम को उन्होंने जयपुर लोकसभा के आदर्श नगर विधानसभा के सूरजपोल मंडल के वार्ड 80 के बूथ नंबर 30 में सदस्यता अभियान भी चलाया। इस दौरान कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।