Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारत विकास परिषद दक्षिण राजस्थान प्रांत की तिलक शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह , अध्यक्ष,सचिव और कोषध्यक्ष ने ली शपथ

डूंगरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेरिज हाल में तिलक शाखा का सत्र 2024 -25 का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. नव निर्वाचित अध्यक्ष,सचिव एवम कोषध्यक्ष ने दायित्व की शपथ ली.

भारत विकास परिषद दक्षिण राजस्थान प्रांत की तिलक शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह , अध्यक्ष,सचिव और कोषध्यक्ष ने ली शपथ

डूंगरपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेैरिज हाल में भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत तिलक शाखा का सत्र 2024-25 का दायित्व ग्रहण समारोह का आय़ोजन हुआ. समारोह में गुरूप्रसाद पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी के द्वारा की गई. 

जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेैरिज हॉल में तिलक शाखा का सत्र 2024 -25 का दायित्व ग्रहण मुख्य अतिथि गुरूप्रसाद पटेल के आतिथ्य में भव्यतापूर्ण सम्मन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी द्वारा को गई. सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता,विवेकानंद जी एवं लोकमान्य तिलक के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वन्दे मातरम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

शाखा अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल,सचिव चिराग व्यास, कोषाध्यक्ष शिवराम मोची,वरिष्ठ उपाध्यक्ष केतन शाह, भाविन श्रीमाल, विजय जोशी द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों को साफा,शाल, अभिनंदन पत्र और राम मंदिर के प्रतीक से सम्मानित किया. अतिथि परिचय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंड्या द्वारा दिया गया.

कार्यक्रम नव निर्वाचित अध्यक्ष,सचिव और कोषध्यक्ष को दायित्व ग्रहण की शपथ प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी द्वारा करवाई गई और बाकी के समस्त दायित्वधारियों को शपथ प्रांतीय महासचिव गिरीश सोमपुरा ने दिलवाई. 

विशिष्ठ अतिथि प्रकाश पांचाल ने तिलक शाखा के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डूंगरपुर के समस्त स्वयंसेवी संगठनों को श्रेष्ठ डूंगरपुर बनाने सभी को सकारात्मक प्रयास करने चाहिए और नई प्रतिभाओं को संबल प्रदान करना चाहिए. इसी क्रम में  उपसभापति सुदर्शन जैन ने कहा की स्वस्थ और समर्थ भारत बनाने हमे सामूहिक प्रयास करने आवश्यक है. मुख्य अतिथि गुरुप्रसाद पटेल ने कहा कि कम समय में तिलक शाखा सदेव  समाजिक कार्यों में  अग्रणी रहकर नित नए कार्य कर रही है. जिसके वजह से तिलक शाखा प्रांतीय स्तर पर सम्मानित हुई.

कार्यक्रम में समाजसेवी प्रकाश पांचाल को शिक्षा और संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु तिलक शाखा द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. इसी क्रम में रक्तदान क्रांतिवीर पद्मेश गांधी का प्रशस्ती पत्र ,शाल,उपर्ने से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्ष गिरीश पानेरी ने तिलक शाखा के कार्यों पर प्रकाश डाला और डॉ प्रकृति पंड्या को साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय काके लिए सम्मानित किया.

तिलक शाखा द्वारा कार्यक्रम के भामाशाह मदन सिंह,रमेश वरयानी,पदम जैन, कपिल भट्ट,प्रशांत चौबिसा,भावेश लबाना, मुकेश श्रीमाल, शिवराम मोची, चिराग व्यास,मोनी जैन, रामलाल पाटीदार, गिरीश पानेरी, गिरीश पांड्या का सम्मान किया गया.