Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कहां और कैसे मिलेगा टिकट!

Rajasthan railway Station: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव किया गया है। यहां रेलवे द्वारा रेलयात्रियों के आवागमन के रास्ते को बदल दिया गया। साथ ही टिकट काउंटर को भी अब दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कहां और कैसे मिलेगा टिकट!

Rajasthan railway Station: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों के आवागमन के रास्ते में बदलाव किया गया है। साथ ही टिकट काउंटर को भी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। इस मामले में   डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन का मेगा अपग्रेडेशन कार्य प्रगति पर होने और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वारों में परिवर्तन किया जा रहा है।

आरक्षण और पूछताछ काउंटर में बदलाव

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए अनारक्षित, प्लेटफॉर्म, करंट आरक्षण काउंटर और पूछताछ विंडो की व्यवस्था स्टेशन के एक नंबर गेट में की जा रही है, जो एस्केलेटर्स व सर्कुलेटिंग एरिया में रखे इंजन के पास स्थित है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का प्रवेश भी भी सुनिश्चित किया गया है।

जानिए अब कहां मिलेगा टिकट

रेलवे स्टेशन के मेन गेट से भी प्रवेश जारी रखा जाएगा, लेकिन अनारक्षित टिकटों की बिक्री काउंटर्स एक नंबर गेट वाले हॉल में शिफ्ट किए गया है। अतः वहां से यात्रियों का प्रवेश ज्यादा सुविधाजनक होगा।  जानकारी के मुताबिक यात्रियों को रेलवे स्टेशन से निकास के लिए एकीकृत लोको लॉबी से नया निकास द्वार बनाया गया है, जो एस्केलेटर्स के पास सर्कुलेटिंग एरिया में खुलेगा। जहां से यात्री मुख्य मार्ग तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक पुनर्विकास का कार्य चलेगा, तब तक यात्रियों के आवागमन की यही व्यवस्था रहेगी।