Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

BJP नेता कालीचरण सराफ का UCC पर बड़ा बयान, मदरसों में पढ़ाया जाता है कट्टरता का पाठ, जल्द लागू होना चाहिए UCC!

BJP Leader Kalicharan Saraf on UCC Bill: राजस्थान सरकार जल्द ही UCC लागू कर सकती है। लगातार सदन में भी इसकी मांग उठ रही है। वहीं UCC को लेकर BJP नेता कालीचरण सराफ ने बयान दिया है।

BJP नेता कालीचरण सराफ का  UCC पर बड़ा बयान, मदरसों में पढ़ाया जाता है कट्टरता का पाठ, जल्द लागू होना चाहिए UCC!

BJP Leader Kalicharan Saraf on UCC Bill: राजस्थान में यूसीसी लागू करने की मांग तेज है। सदन में भी लगातार यूसीसी का मुद्दा उठाया जा रहा है। जिसके बाद ये मामला और गर्माता जा रहा है। वहीं बीजेपी नेता कालीचरण सराफ ने भारत रफ्तार से खास बातचीत में यूसीसी को लेकर तगड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होनें कट्टरपंथियो पर जोरदार हमला भी बोला।

जल्द लागू होना चाहिए UCC

बीजेपी नेता कालीचरण सराफ ने भारत रफ्तार से खास बातचीत में बताया कि यूसीसी पूरे देश में जरूर लागू होना चाहिए। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि उन्होनें सदन में यूसीसी बिल लागू करने को लेकर सरकार के सामने प्रश्न भी रखा। जिसका सरकार की तरफ से उन्हें सकारात्मक जवाब भी मिला है। सरकार का कहना है कि जल्द ही राजस्थान में यूसीसी बिल लागू किया जाएगा।

UCC लागू होने से महिलाओं को मिलेगा हक

बीजेपी नेता कालीचरण सराफ ने कट्टरपंथियो पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम महिलाओं के साथ उत्पीड़न करते हैं, और उनके साथ अत्याचार करते हैं। यूसीसी बिल लागू होने के बाद वह सब रुक जाएगा और समाज में महिलाओं को उनका हक मिलेगा।

‘मदरसों में पढ़ाया जाता है कट्टरता का पाठ’

बीजेपी नेता कालीचरण सराफ ने मदरसों की शिक्षा को लेकर भी अपना बयान दिया और कहा कि मदरसों में मुस्लिम बच्चों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है। मदरसों में हो रही शिक्षा पूरी तरह से गलत है। हमारा देश धर्म निर्पेक्ष देश है और जो शिक्षा पद्धति देश में लागू है उसी के आधार पर ही पूरे देश में शिक्षा होनी चाहिए।मदरसे की शिक्षा को बंद करना चाहिए वहां सिर्फ बच्चों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है, और यह हमारे देश के लिए उचित नहीं हैं।

कट्टरपंथियो ने किया किसान मंडियों में कब्जा

भारत रफ्तार ने बीजेपी नेता कालीचरण से सवाल किया कि किसानों के लिए जो मंडी बनवाई गई है उसमें बाहरी लोग आकर अवैध कब्जा कर लेते है। इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि ये लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, जो बाहर से आकर अवैध रूप से मंडियों में कब्जा करते है। उन्होनें कहा कि ये मुद्दा उन्होनें सदन में उठाया भी है। जिसकी जांच जरूर होनी चाहिए।

 भारत रफ्तार की खास रिपोर्ट