Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कम वोटिंग से लेकर कांग्रेस की जाति आधारित राजनीति तक, पीएम के बयान पर दिए बेबाकी से जवाब

राजस्थान में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मतदान से पहले भारत रफ्तार के सांवददाता जितेश जेठानंदानी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी से बात की और उनसे राजस्थान में हुई कम वोटिंग से लेकर कांग्रेस की जातिवाद राजनीति और पीएम मोदी के बयान पर हो रही सियासत पर सवाल किए. सभी सवालों के जवाब सी पी जोशी ने बेबाकी से दिये. 

भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कम वोटिंग से लेकर कांग्रेस की जाति आधारित राजनीति तक, पीएम के बयान पर दिए बेबाकी से जवाब

राजस्थान में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मतदान से पहले भारत रफ्तार के सांवददाता जितेश जेठानंदानी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी से बात की और उनसे राजस्थान में हुई कम वोटिंग से लेकर कांग्रेस की जातिवाद राजनीति और पीएम मोदी के बयान पर हो रही सियासत पर सवाल किए. सभी सवालों के जवाब सी पी जोशी ने बेबाक तरीके से दिए. 

  

बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारत रफ्तार से बात करते हुए कांग्रेस की पिछली सरकार पर सवाल खड़े किए. सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी दावा करते हे कि उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था. अगर उन्होंने कर्ज माफ कर दिया था, तो पिछले पांच सालों में किसानों ने आत्महत्या क्यों की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कोई भी काम नहीं किया. उनकी सरकार में केवल घोटाले होते रहे हैं. जिस वजह से अशोक गहलोत विचलित हैं.

कम वोटिंग को लेकर दिया जवाब

राजस्थान में पहले चरण में हुई कम वोटिंग को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रति अविश्वास और कार्यकर्ताओं के बीच निराशा कम वोटिग का कारण है. कार्यकर्ताओं में निराशा की वजह कमजोर नेतृत्व हैं. जिसका उदाहरण आपको 2019 लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था. जिस गांधी परिवार को अमेठी की जनता ने दिल्ली तक पहुंचाया था. राहुल गांधी उस जनता को छोड़ के वायनाड चलेंगे. इस चुनाव में भी वो ऐसा ही कर रहे हैं. कांग्रेस में ऊपर के नेतृत्व के दिशा हीन और कमजोर होने की वजह से नीचे के स्तर में कांग्रेस कमजोर होती चली जा रही है. इसलिए कांग्रेस के नीचे के नेता मोदी के मजबूच नेतृत्व पर भरोसा कर. बीजेपी में आ रहे है. यही कारण राजस्थान में कम मतदान का रहा. जो पोलिंग हुई है वो बीजेपी के पक्ष में हुई है.  

राजपूत समाज बीजेपी के साथ हैं- सीपी जोशी

राजपूत समाज के नाराज होने के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा से बीजेपी पार्टी के साथ रहा है. कांग्रेस ने आजादी के बाद राजाओं के साथ किस तरह का व्यवहार किया था. राजाओं से उनकी संपत्ति छिन ली थी. जनसंघ के समय से ही राजपूत समाज का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा. कुछ लोग अफवाह फैलना का काम कर रहे हैं. राजपूत समाज कहां जा सकता है. कांग्रेस की सोच है अकबर महान. क्षत्रिय समाज कभी भी ऐसी सोच के साथ नहीं जाएगा. चित्तौड़ की जनता अकबर महान कहने वाली सोच के साथ कभी नहीं जाएगी. वोट वाले दिन चित्तौड़ की जनता इसका जवाब देंगी. 

पीएम मोदी के बयान पर लगे आरोप का दिया जवाब

बासंवाडा में पीएम मोदी के दिए बयान पर कांग्रेस के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस क्या रही हैं. धर्म के नाम पर देश का बंटवारा किसने किया. धर्म और जातिवाद के नाम पर देश के टुकड़े करने की बात किसने कही. किसने कहा कि देश के संसाधन में पहला हक मुसलमानों का हैं. कभी नहीं, इस देश के संसाधनों में पहले हक देश के गरीब, आदिवासियों, समाज के वंचित वर्ग और किसान का होगा. कैसे मुस्लमानों का पहला हक हो सकता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर देश का विकास किया है. जातिवाद और धर्म के आधार पर कांग्रेस खेल करती है. लेकिन ये चलने वाला नहीं है.