Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन, अब नहीं लगेगा जाम, लोगों को मिलेगा आराम

Bhajan Lal Government in Bulldozer Action: राजस्थान में भजनलाल सरकार फुल बुलडोजर एक्शन के मूड में हैं। कई प्रमुख जगाहों पर अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो चुका है। बुलडोजर शहर की 11 प्रमुख सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण का सफाया करेगा।  

भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन, अब नहीं लगेगा जाम, लोगों को मिलेगा आराम

Bhajan Lal Government in Bulldozer Action: जयपुर के प्रमुख सड़क मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सूबे की भजनलाल सरकार ने आज से बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। आगामी 15 दिनों तक सरकार का बुलडोजर गर्जेगा।बता दें कि 11 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिससे की सड़कों पर जाम नहीं लगेगा और लोगों को आराम मिलेगा।

बुलडोजर ने शुरू किया गर्जना

बुलडोजर शहर की 11 प्रमुख सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण का सफाया करेगा। इससे इन सड़कों पर आमजन की राहें आसान हो जाएंगी। इसके लिए आज से अगले 15 दिन शहर में लगातार बुलडोजर की गूंज सुनाई देगी। जेडीए ने आज सुबह 10 बजे गोपालपुरा मोड़ से इसकी शुरुआत कर दी है।

जयपुर की इन सड़कों पर चलेगा बुलडोजर

  • गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक।
  • मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड तक।
  • जयपुरिया अस्पताल से एस.एल. मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर तक।
  • वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे।
  • वैशाली नगर में ही नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर और वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे तक.
  • मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग तक।
  • गर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास तक।
  • रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड़, घूणी से दिल्ली रोड़ और ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक।
  • सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक।
  • मालपुरा गेट और सवाई माधोपुर टूटी पुलिया के इलाके से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
  • झारखंड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड़ और खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक।
  • एसएमएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल तक।
  • त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लॉन से बांगड़ हॉस्पिटल तक।
  • ईपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे।