Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गहलोत सरकार में बने 17 जिलों और 3 संभागों के लिए मंत्रीमंडलीय उप समिति का गठन, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा संयोजक

Rajasthan New Districts: राजस्थान में पिछले साल गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले 17 नए जिलों का गठन किया था. जिसके बनने की प्रकिया अभी अधूरी है. जिसको लेकर भजनलाल सरकार ने मंत्रीमंडलीय उप समिति का गठन किया है. जिसके संयोजक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया है. 

गहलोत सरकार में बने 17 जिलों और 3 संभागों के लिए मंत्रीमंडलीय उप समिति का गठन, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा संयोजक

राजस्थान में पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने राज्य में 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. जिसके विधान चुनाव और लोकसभा चुनाव आने की वजह से राज्य में आचार संहिता लग गई. जिसकी वजह से जिले बनाने कि क्रिया पूर्ण नहीं हो सकी. जिसको लेकर अब बीजेपी सकार ने मंत्रीमंडलीय उप समिति का गठन किया. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को समिति का संयोजक बनाया गया है. बुधवार को राज्य ने सरकार ने इसकी जानकारी दी. 

सरकार ने बताया कि राजस्थान की पिछली सरकार में नवगठित 17 जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप देने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है. कमेटी इन ज़िलों और संभाग में प्रशासनिक क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के लिए अपनी रिपोर्ट और सुझाव देगी. 

डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री भी समिति के सदस्य         

राजस्थान में 17 नए जिले को बानए जाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बनाए गए मंडलीय उप समिति का संयोजक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को सिमिति का संयोजक का बनाया है. इसके अलावा राजस्थान के चार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मंत्री हेमन्त मीणा और मंत्री सुरेश सिंह रावत को समिति का सदस्य बनाया गाया है. समिति का प्रशासनिक विभाग राजस्व विभाग होगा और इसके सदस्य सचिव अतिरिक्त मुख्य सचिवशासन सचिव राजस्व विभाग होंगे. अब यह कमेटी नए जिलों के गठन पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी.

इन जिलों का होना है गठन

राजस्थान के नए जिलों में अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा के नाम शामिल है. इसके अलावा तीन संभागो का भी गठन की जाएगा. जिनमें  बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं.