Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में निकली ऊंट गाड़ी वाली बारात, लोगों को याद आए पुराने दिन

Camel cart procession in Rajasthan: राजस्थान में देवासी समाज की शादी में ऊंट गाड़ी वाली बारात निकली। जिसे देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए। ऊंट गाड़ी वाली बारात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान में निकली ऊंट गाड़ी वाली बारात, लोगों को याद आए पुराने दिन

Camel cart procession in Rajasthan: राजस्थान में देवासी समाज की शादी का नजारा देखकर लोगों का दिल का खुश हो गया और बड़े-बुजुर्गों को अपना जमाना याद आ गया है। इस दौर में जहां बारातें घोड़ी या लग्जरी गाड़ियों से आती हैं। ऐसे में देवासी समाज के लोगों ने पुराने जमाने की तरह ऊंटों से बारात निकाली।

 राजस्थान की मनमोहक संस्कृति

राजस्थान की परंपराएं, संस्कृति, रीति-रिवाज से लेकर खान-पान, रहन-सहन सबकुछ इतना खास है कि जो यहां जाता है, वह यहीं का होकर रह जाता है। राजस्थान में आज भी कई ऐसे समाज रहते हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी परंपराओं को जीवित रखा है। इसी कड़ी में देवासी समाज के लोगों ने शादी में घोड़ी या लग्जरी गाड़ियों से बारात नहीं निकाली बल्कि ऊंटों से बारात निकाली। बता दें कि पहले के समय में जिसकी बारात में जितने अधिक ऊंट जाते थे, उनका ओहदा उतना ही ऊंचा माना जाता था।

https://twitter.com/RangRajasthani_/status/1811608639150375148

बारात देखकर बड़े-बुजुर्गों को याद आयें पुराने दिन

राजस्थान की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के नजारे को देख राजस्थान के बड़े-बुजुर्गों को अपना जमाना याद आ गया है। बता दें कि वायरल वीडियो में बारात ऊंटों पर ले जाई जा रही है। सारे ऊंट खूब सुंदर सजे हैं। तो वहीं, गाड़ियों को भी लाल रंग से सजाया गया है। ये बारात देखने में एकदम शाही बारात नजर आ रही है।