Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक ही परिवार के 9 लोग घायल, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे लोग

धौलपुर,  मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे के बाईपास पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में धौलपुर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई

नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक ही परिवार के 9 लोग घायल, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे लोग

मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे के बाईपास पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में धौलपुर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. रफ्तार अधिक होने के कारण पलटा खाकर यह कार एक लिंक मार्ग पर करीब 20 फीट तक घिसटती हुई चली गई. 

घटना में गाड़ी में सवार एक ही परिवार की दो महिलाओं व पांच बच्चों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए. हादसे के दौरान पलटी हुई गाड़ी से चीख पुकार सुन आसपास के लोग तथा राहगीर मौके पर एकजुट हो गए. तभी रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस 108 के ड्राइवर सनी तिवारी तथा ईएमटी पुनीत शर्मा ने भी बड़ी तत्परता दिखाई. लोगों की मदद से गाड़ी के अंदर से सभी को बाहर निकाला और घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के द्वारा तत्काल सीएचसी सैपऊ पर पहुंचाया गया.

घायल महिला शैली गर्ग ने बताया कि वह धौलपुर से गाड़ी में सवार होकर मेंहदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. वह  मेहंदीपुर बालाजी में सवामनी का कार्यक्रम कराने जा रहे थे. सुबह के समय जैसे ही वह गाड़ी से सैंपऊ बाईपास पर पहुंचे. तो किसी अन्य वाहन के द्वारा ओवरटेक कर देने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई. 

हादसे में दो सगे भाई मनीष गर्ग, विपिन, उनकी पत्नी शैली और रुचि सहित उनके पांच बच्चे घायल हुए हैं. फिलहाल महिला रुचि पत्नी विपिन गर्ग तथा एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें सघन उपचार के लिए जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया है. 

रिपोर्ट- राहुल