Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नगर परिषद में कचरे की ट्राली खड़ी करने वालों पर मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर नगर परिषद में तीन माह से अटके मानदेय की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच चार दिन से कचरे से भरी अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों को नगर परिषद में खड़ा किया हुआ था.

नगर परिषद में कचरे की ट्राली खड़ी करने वालों पर मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर नगर परिषद में तीन माह से अटके मानदेय की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच चार दिन से कचरे से भरी अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों को नगर परिषद में खड़ा किया हुआ था. अब इस मामले में नगर परिषद आयुक्त ने कोतवाली थाना पुलिस को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने फर्म संचालक और ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों और नगर परिषद में कचरे की ट्राली खड़ी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. आयुक्त यशपाल आहूजा के अनुसार नगर परिषद द्वारा सफाई कार्यों के लिए कचरा उठाने के संबंध में शिव सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विस के प्रोपराइटर राजेंद्र कुमार से अनुबंध किया गया था. इस फर्म ने पिछले चार दिन से कचरे से भरी ट्रॉली को नगर परिषद में खड़ा किया हुआ था. जिससे वहां वातावरण दूषित हुआ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई. जिस पर फर्म प्रोपराइटर राजेन्द्र कुमार, ट्रैक्टर ट्राली के मालिक, श्रमिक संगठन के अध्यक्ष उमेश वाल्मिकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उधर थाना प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ने बताया की आयुक्त ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा है.

रिपोर्ट- अमित चौधरी