Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत का मामला, सांसद ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Dungarpur illegal liquor smuggling: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बीते कई महीनों से अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आ रहें हैं। अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत की खबर सामने आई है। वहीं सांसद राजकुमार रोत शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने लिये मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

 

अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत का मामला, सांसद ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Dungarpur illegal liquor smuggling: राजस्थान का डूंगरपुर जिला अवैध शराब तस्करी का गढ़ बन चुका है। शराब तस्करी में पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत का आरोप लगा है। लोगों का कहना है की अवैध शराब तस्करी को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है। लेकिन उनकी मिलीभगत के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।

सांसद ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

अवैध शराब तस्करी की गंभीर समस्या के चलते सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। सांसद रोत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसमें बताया गया कि यह तस्करी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शराब तस्करों की राह आसान करने के लिए 2-3 पुलिस कॉन्स्टेबल नियुक्त किए गए हैं, जो सिर्फ तस्करों के साथ घूमने और वसूली कर उच्चाधिकारियों को पैसे देने का ही काम करते हैं। पुलिस की शराब तस्करों के साथ लिप्तता अब जिले की आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन चुकी है।

अवैध शराब तस्करी से आम जनता परेशान

सांसद राजकुमार रोत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल जी शर्मा को यह भी अवगत कराया है कि इन गतिविधियों के चलते डूंगरपुर-सीमलवाड़ा स्टेट हाईवे पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस की उदासीनता और तस्करों के साथ उनकी मिलीभगत से आम जनता बेहद परेशान है, लेकिन लेकिन इससे प्रभावित स्थानीय लोग इसके खिलाफ आवाज उठाने में असमर्थ महसुस कर रहे हैं।  सांसद रोत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले की गहन जांच कराएं और इसमें लिप्त पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी मांग की है कि अवैध शराब तस्करी को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए ताकि जिले में कानून व्यवस्था स्थापित हो सके और जनता को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

रिपोर्ट- सादिक़ अली