Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डूंगरपुर, जिले में सरकारी नौकरी दिलाने का झांंसा देकर महिला और उसके रिश्तेदारों के साथ लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सरोदा पुलिस थाने के इलाके में महिला और उसके रिश्तेदारों के साथ सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने पांच नामजद के खिलाफ एसपी को परिवाद सौंप कर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सरोदा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.   

पीड़िता ने परिवाद में बताया कि उक्त सभी ने अपना नाम व धर्म बदलकर उनके घर आकर झांसे में रखकर अलग-अलग तारीखों पर कुल 11 लाख रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. उक्त ठगी के मामले को लेकर पुलिस कांस्टेबल आरिफ खान द्वारा वर्ष 2021 में स्टाम्प पर राशि वापस करने लिखकर स्टाम्प प्रार्थिया के पति को दिया था. प्रार्थिया व उसके पति द्वारा आरोपियों से राशि वापस देने के लिए बार-बार कहा जा रहा है तो टालमटोल किया जा रहा है और अब यह लोग राशि वापस नहीं लौटा रहे है. साथ ही धमकीयां देकर डराया जा रहा है व प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति ने पुश्तैनी जमीन बेचकर रुपए दिए थे, अब उसका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी को परिवाद देकर गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. उक्त परिवाद पर एसपी ने सरोदा पुलिस को जांच के निर्देश दिए. सरोदा पुलिस ने धारा 420, 406 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रार्थिया सरोदा निवासी नैना पत्नी अशोक पंचाल ने घाटी मोहल्ला डूंगरपुर निवासी कांस्टेबल आरिफ हुसैन पुत्र नजीर खान, सागवाडा निवासी सोमेश्वर पुत्र बदिया मेघवाल, पातेला डूंगरपुर निवासी सेवानिवृत पटवारी युसुफ खान, भोईवाडा डूंगरपुर निवासी विनोद राज भोई तथा डूंगरपुर निवासी वकील कमलेश पांडा तथा गिरोह के बैंक मैनेजर के खिलाफ एसपी को परिवाद सौंपा. परिवाद में बताया कि 20 अक्टूबर 2021 को कुछ लोग प्रार्थिया के निवास पर आए. जिनमें से सोमेश्वर मेघवाल से प्रार्थिया का परिवार परिचित था. उक्त लोगों ने प्रार्थिया व उसके रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही और 5 लाख रुपए की राशि उनसे ले ली. इसके बाद नौकरी पक्की होने का वादा कर 22 अक्टूबर 2021 को ढ़ाई लाख रुपए ओर ले लिए. आरोपियों ने प्रार्थिया के रिश्तेदारों को सौ फीसदी नौकरी पक्की होने की बात बताई और करीब 15 दिन में लेटर मिलने व ज्वाइनिंग की बात कर प्रार्थिया को गुमराह किया. परिवाद में बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग सरकारी नौकरी का झांसा देते हुए. उसके पत्र भी प्रार्थिया व रिश्तेदारों को दिए जिनकी जांच करने पर वो सारे फर्जी निकले. इस पूरे मामले में मुख्य व्यक्ति कांस्टेबल आरिफ खान है तथा अन्य सभी पीड़िता के घर पर अधिकारी बनकर एवं नाम बदलकर आए थे.

रिपोर्ट- सादिक अली