Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu news: नगर परिषद के खिलाफ फूटा आक्रोश, नगर परिषद में नारेबाजी करते हुए पहुंचे आमजन

मानसून पूर्व की विशेष व्यवस्था के तहत नगर परिषद द्वारा काम में ढीलाई आमजन के लिये राहत भरी नहीं है. वार्ड वासियों का कहना है की चेंबर सफाई के नाम पर सिर्फ लीपा-पोती हो रही है. 

Churu news:  नगर परिषद के खिलाफ फूटा आक्रोश, नगर परिषद में नारेबाजी करते हुए पहुंचे आमजन

कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वान ने बताया की लगभग 6 वार्डों के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया ट्रैक लगभग 1978 में बना था. मगर देखभाल और साफ सफाई के अभाव में कचरा पाइपलाइन में जम गया है.

प्रॉपर सफाई नहीं होने की वजह से चेंबर चोक हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद तैयारी के नाम पर महज खानापूर्ति करके लौट रहा है. वार्ड वासियों ने इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है. लेकिन अभी तक नतीजा नहीं निकला है. निर्बान ने बताया की वार्ड नंबर 29 की मुख्य गली पिछले 10 वर्षों से स्विमिंग पूल बनी पड़ी है, मगर कोई समाधान नहीं है. यहां के वाशिंदे नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

रिपोर्ट - कौशल शर्मा