Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: PDU मेडिकल कॉलेज में पांच महीने से बिना वेतन काम करने रहे डॉक्टर्स, सैलरी ना मिलने पर किया ये बड़ा ऐलान

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में PDU मेडिकल कॉलेज में इंटरशिप कर रहे डॉक्टर्स को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके बाद अब डॉक्टर्स ने वेतम ना मिलने पर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है. 

Churu News: PDU मेडिकल कॉलेज में पांच महीने से बिना वेतन काम करने रहे डॉक्टर्स, सैलरी ना मिलने पर किया ये बड़ा ऐलान

चुरू के PDU मेडिकल कॉलेज में पिछले पांच महीनों से इंटरशीप कर रहे डॉक्टर्स बिना सैलरी के काम करने को मजबूर है. डॉक्टरों ने बताया कि पिछले पांच महीने से हर एक परिस्थितियों में मेहनत के साथ मरीजों का ईलाज कर रहे हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन के तरफ से किसी भी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर प्रशासन की तरफ से सही समय पर वेतन नहीं मिला तो अब हम डॉक्टर्स को स्ट्राइक करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 

घर से पैसे मांग चला रहे खर्चा

डॉक्टर्स ने बताया कि मेडिक कॉलेज में काम करते हुए पूरे पांच महीने हो चुके है. लेकिन अभी तक एक भी बार सैलरी नहीं आई है. शहर में रहना और खर्चा उठाना बहुत कठिन हो रहा है. घर वालों से पैसे मांग कर किसी तरह खर्चा चला रहे है. इसके अलाव इंटरशीप के समय कॉलेज हास्टल की सुविधा भी नहीं देता है. जिस वजह से रहने के किराए का घर लेना पड़ा.   

कई पत्र लिख कर चुके है शिकायत

डॉक्टर्स ने बताया कि सैलरी का समस्या को लेकर कॉलेज प्रशासन को कई बार पत्र लिख चुके है. लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भा तरह का कोई जवाब नहीं आता है. पूछने पर बताते है कि आगे सैलरी का पैसा नहीं आया है. जबकि अन्य कॉलेज पर जानकारी करने पर पता चला कि वहां तो सैलरी समय से आ रही है. अगर प्रशासन ने समय रहते सैलरी नहीं दी, तो हम स्ट्राइक पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे.  

रिपोर्ट- राहुल शर्मा