Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूं ही कोई प्रिया पूनिया बन जाता, बेटी के करियर के लिए पिता ने बेचा था 22 लाख का घर

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज प्रिया पुनिया के पिता बेटी के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपना 22 लाख का घर बेच दिया था। प्रिया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति लेने के बाद कर्नाटक के लिए खेल रही हैं। इसी बीच अब उसका चयन भारतीय टीम में हो गया।

यूं ही कोई प्रिया पूनिया बन जाता, बेटी के करियर के लिए पिता ने बेचा था 22 लाख का घर
Priya Punia

एक समय पर क्रिकेट में सिर्फ पुरुष टीम का ही बोलबाला था, लेकिन मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी अपनी धाक जमा दी है। इन्हीं भारतीय महिला टीम में राजस्थान की बेटी प्रिया पुनिया का नाम भी शामिल है। प्रिया पुनिया का कहानी विराट कोहली से भी मिलती है। कौन हैं राजस्थान के छोटे से शहर से नेशनल टीम का सफर तय करने वाली प्रिया पुनिया, आइए जानते हैं...

विराट कोहली से मिलती है प्रिया का कहानी

क्रिकेटर प्रिया पुनिया का जन्‍म 6 अगस्‍त 1996 को राजस्‍थान के चूरू के राजगढ़ तहसील के गांव जणाऊ खारी में हुआ। छोटे से शहर से नेशनल टीम में जगह बनाने वाली प्रिया पुनिया की कहानी सभी को प्रेरित करने वाली है। प्रिया की मां सरोज पुनिया का कोरोना महामारी के दौरान निधन हो गया था। जिस तरह से विराट कोहली पिता के निधन के बाद भी रणजी खेलने उतरे थे, उसी तरह मां के निधन के बाद वो इंग्लैंड टूर पर गईं। मां के निधन के बाद प्रिया टूटी नहीं बल्कि खुद को संभाला।

पिता ने बेचा 22 लाख का घर

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज प्रिया पुनिया आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने में उनके पिता का भी बड़ा हाथ है। प्रिया के पिता सुरेंद्र पुनिया बेटी के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए जयपुर में अपना 22 लाख का घर तक बेच दिया था। सुरेंद्र पुनिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। वो अजमेर और दिल्‍ली में नौकरी कर रहे थे। वहीं उन्होंने बेटी को क्रिकेट एकेडमी ज्‍वाइन करवाई। फिर पिता के जयपुर ट्रांसफर के साथ ही उनके साथ आ गई।

लेकिन यहां पर उसकी कोचिंग सही ढंग से नहीं हो पा रही थी। इसलिए बेटी की जरुरत को देखते हुए सुरेंद्र प‍ुनिया ने जयपुर का अपना 22 लाख का घर बेचकर चौमूं कस्‍बे के पास खेत खरीद लिया। ताकि वहां प्रिया पुनिया के लिए क्रिकेट मैदान बनवा सकें और बेटी प्रैक्टिस हो सके। मौजूदा समय में प्रिया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति लेने के बाद कर्नाटक के लिए खेल रही हैं। इसी बीच अब उसका चयन भारतीय टीम में हो गया है।

टीम की खूबसूरत क्रिकेटर्स में से एक

प्रिया पुनिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में से एक हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके 549के फॉलोवर्स हैं।