Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Weird News: इस अजीबो-गरीब गाँव में बरसो से रहता है सिर्फ एक आदमी, ना रहने को मकान...

यह गांव सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है और 2011 में हुई जनगणना में यहां सिर्फ एक आदमी का रहना बताया गया है जो यहां के मंदिर का पुजारी है।

Weird News: इस अजीबो-गरीब गाँव में बरसो से रहता है सिर्फ एक आदमी, ना रहने को मकान...

Rajasthan: राजस्थान के चुरू जिले में एक गाँव ऐसा भी है जहां सिर्फ एक आदमी रहता है। यह गाँव सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है और 2011 में हुई जनगणना में यहां सिर्फ एक आदमी का रहना बताया गया है जो यहां के मंदिर का पुजारी है।

गांव में मंदिर के अलावा कोई आवासीय जगह नही

पहले पुजारी के रूप में राजेश गिरि नाम का व्यक्ति रहता था और अब ज्ञानदास नए पुजारी हैं। श्याम पांडिया नाम का यह गाँव नेठवा ग्राम पंचायत के तहत आता है। गाँव में मंदिर के अलावा कोई आवासीय जगह नहीं है। हालांकि यह यहाबरसों से है  एक ही आदमी

ग्राम पंचायत ने डेढ़ बीघा जमीन आबादी भूमि के रूप में छोड़ रखी है। पुजारी ज्ञानदास आसपास के गांवों में घूमकर अनाज और अन्य सामग्री एकत्रित करता है। ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाधर प्रजापति का कहना है कि इस गाँव में बरसों से एक ही आदमी रहता है।

गाव मे लगता है मेला भी

उसी के नाम मतदाता पहचानपत्र और राशन कार्ड जारी होता है। वैसे यहां के मंदिर की काफी मान्यता है और भाद्रपद मास की अमावस्या को बड़ा मेला लगता है जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग आते हैं।