Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में सट्टा बाजार का दावा: बीजेपी का क्लीन स्वीप का सपना टूटा, 18-20 सीटों की उम्मीद, खतरे में दिग्गजों की सीट

राजस्थान में बीजेपी का तीसरी बार 25 सीटों का जीतने का सपना टूटने वाला है. ये दावा सट्ट बाजार ने किया है. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान में 5 से 7 सीटों का नुकसान हो सकता है.

राजस्थान में सट्टा बाजार का दावा: बीजेपी का क्लीन स्वीप का सपना टूटा, 18-20 सीटों की उम्मीद, खतरे में दिग्गजों की सीट

पूरे देश को इस समय 4 जून का बेसब्री से इंतजार है. हर किसी के मन में सवाल में  सिर्फ एक ही सवाल है. कि किसकी सरकार बन रही है. इस बीच सट्टा बाजार ने राजस्थान को लेकर बड़ा दावा किया है. सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान में तीसरी बार बीजेपी क्लीन स्वीप नहीं कर पाएंगी. भाजपा को यहां 5 से 7 सीटों का नुकसान होने जा रहा है. 5 से 7 सीटों में कांग्रेस के सांसद जीत सकते है. 

फलोटी सट्टा बाजार के मुताबिक केंद्र सरकार को 300 सीटें

लोकसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव से पहले फलोटी सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी की 290 सीटें आ रहा थी. लेकिन छठे चरण के चुनाव पूरा होने के बाद ये आंकड़ा 300 से ऊपर चला गया है. सट्टा बाजार के मुताबिक 4 जून को बीजेपी की 302 से 306 सीटें आ सकती है. जबकि एनडीए 345 से 350 सीटें ला सकती है. वहीं कांग्रेस के 60 से 62 सीटें आ सकती है. सीकर सट्टा मार्केट भी बीजेपी की 300 सीटें आने का दावा कर रहा है। यहां बीजेपी का भाव 1 रुपया चल रहा है.

राजस्थान में कांग्रेस 5-7 सीटें जीत सकती हैं\

फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का खाता खुल जाएगा. चुनाव में बीजेपी 18 से 20 सीट आएंगी और कांग्रेस की 5 से 7 सीट आने का दावा किया जा रहा है.

सीकर सट्टा बाजार के मुताबिक यहां भी कांग्रेस की 5 से ज्यादा सीटें आने पर लोग दाव खेल रहे हैं. वहीं बीजेपी की 20 सीटें आने का आकलन किया जा रहा है.

इन सीटों पर बीजेपी को खतरा

सीटवार वोटिंग देखें तो 15 सीटों पर भाजपा और 4 सीटों पर कांग्रेस मजबूत रह सकती है. वहीं, एक सीट पर त्रिकोणीय तो 5 पर नजदीकी संघर्ष रहने की संभावना है. पहले चरण कांग्रेस के लिए तो दूसरे चरण की सीटों में भाजपा की स्थिति मजबूत बताई जा रहा है. जनता ने किस को सिर माथे बिठाया, इसका फैसला तो 4 जून को होगा, लेकिन चर्चा है कि दौसा, झुंझुनू, सीकर और भरतपुर ये वो चार सीट हैं, जहां कांग्रेस जीत वाली स्थिति में बनी हुई है और यहां पर भाजपा को खतरा है.वहीं, एक सीट बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा का तीसरे नंबर बताया जा रहा. मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बना हुआ है. वहीं, 5 लोकसभा सीटों पर नजदीकी संघर्ष है, जिसमें कई चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं. पांच सीटों में करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, चूरू और बांसवाड़ा-डूंगरपुर है.