Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर में जिला कलेक्टर की निगरानी में हुआ सफाई अभियान, आगे भी रहेगा जारी

धौलपुर शहर में एक बार फिर से जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने सफाई अभियान छेड़ दिया है। शहर की गौरव पथ पर सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर के साथ नगर परिषद की टीम ने सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ नालों पर बने स्थाई अतिक्रमणों को तोड़ने की कार्रवाई की।

धौलपुर। धौलपुर शहर में एक बार फिर से जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने सफाई अभियान छेड़ दिया है। शहर की गौरव पथ पर सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर के साथ नगर परिषद की टीम ने सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ नालों पर बने स्थाई अतिक्रमणों को तोड़ने की कार्रवाई की।

अभियान को लेकर जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा जिले में जल भराव की समस्या एक ज्वलंत समस्या बनी हुई है। जिस समस्या से निपटने के लिए बुधवार सुबह गौरव पथ पर दोनों नालों के ऊपर बने स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि बरसात के दिनों में धौलपुर जिले में जल भराव की समस्या सबसे अधिक रहती है। जिले में ज्यादातर जगह नाली और नालों के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। जिससे समय-समय पर उनकी सफाई नहीं होती।

नाली और नालों की सफाई के लिए जिला कलेक्टर नगर परिषद की टीम को लेकर बुधवार सुबह गौरव पथ पर पहुंचे। जहां सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ ही कलेक्टर और नगर परिषद की टीम ने नालों के ऊपर बनाए गए स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्रवाई की। जिला कलेक्टर ने बताया कि आगे भी उनका सफाई अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट: राहुल शर्मा