Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बेरोजगारों के लिए खोल दिया CM भजनलाल ने खजाना, अग्निवीर से लेकर इन क्षेत्रों में मिलेगा अब रोजगाढ़, पढ़ें ये रिपोर्ट

Bhajan Lal Sharma Announcements: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया. सीएम ने पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी और वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं को नियुक्ति देने की घोषणा की.

बेरोजगारों के लिए खोल दिया CM भजनलाल ने खजाना, अग्निवीर से लेकर इन क्षेत्रों में मिलेगा अब रोजगाढ़, पढ़ें ये रिपोर्ट
विधानसभा में बोलते सीएम भजन लाल

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में विनियोग एवं वित्त विधेयक के प्रश्न उत्तर काल के दौरान अग्निवीर युवाओं को पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी और वन रक्षक में नौकरी देने के प्रवधान का ऐलान किया. इसके साथ ही राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए कई बड़े ऐलान किए है. सीएम ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की दर्ज पर अग्विवीर युवाओं को नौकरी देना प्रवधान किया है. उन्होंन राज्य में 100 सीटर राज्य स्तरीय अभय कांड सेंटर स्थापना करने और बॉर्डर पर होमगार्डस की एक कंपनी तैनात किया जाने की भी घोषणा की. इसके साथ अजमेर और जयपुर में स्थित राजस्व मंडल एवं कर बोर्ड को एक किए जाने, डीड राइटर्स की संख्या दोगुनी कर 5 हजार किये जाने, विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस इकाईयों एवं न्यायालयों की स्थापना एवं क्रमोन्नयन सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की.सीएम ने राज्य की बार काउंसिल को एक बारीय सहायता के रूप में 7 करोड़ 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.

अग्निवीर को सरकारी नौकरी का प्रवाधन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में चर्चा के दौरान बताया कि राज्य में सशस्त्र की दर्ज में अग्निवीर युवाओं को पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी और वन रक्षक में नौकरी देने के प्रवधान किया जाएगा. सीएम ने बताया कि अजमेर/ जयपुर में स्थित राजस्व मंडल और कर बोर्ड को एक किया जाएगा, इसके साथ डीडी राइटर्स की संख्या को दोगुनी करते हुए 5 हजार किया जाएगा.