Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी में बिजली की आंख मिचौली को लेकर कॉलोनी वासी हुए परेशान,सौपा ज्ञापन, अधिक्षण अभियंता ने तत्काल लिया एक्शन

ब्यावर, राजस्थान के ब्यावर में भीषण गर्मी के बीच फाटक पार स्थित आशु नगर, दुर्गा नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लोगों को बिजली सप्लाई की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ रहा है. 

गर्मी में बिजली की आंख मिचौली को लेकर कॉलोनी वासी हुए परेशान,सौपा ज्ञापन, अधिक्षण अभियंता ने तत्काल लिया एक्शन

ब्यावर जिले के छावनी फाटक पार स्थित आशु नगर, दुर्गा नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर साल लोगों को गर्मी और बरसात के समय बिजली कटौती की मार झेलने पड़ती है. इस बार प्रचण्ज गर्मी पड़ने के बावजूद वहां लगे ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड पड़ रहा है. इसकी वजह से लोगों को बिजली कटौती और बच्चों को पढ़ने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.   

इस समस्या को लेकर रिको इण्डसट्रीयल एरिया के सहायक अभियंता को लोगों द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन पिछले तीन-चार साल में एक बार भी सुनवाई नहीं हुई. इस बार क्षेत्रवासियों ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन ब्यावर के अधिक्षण अभियंता (एस.सी.) एम के सिंघल को सौंपा और एक प्रधिनिधिमण्डल ने मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया.

अधिक्षण अभियंता श्री सिंघल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए. हाल ही में जिले के प्रभारी सचिव व राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके द्वारा बताये गये निर्देशों के मुताबिक समस्याओं को निराकरण करते हुए उक्त काॅलोनियों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. श्री सिंघल ने रिको इण्डस्ट्रीयल एरिये के सहायक अभियंता त्रिलोक चन्द व कनिष्ठ अभियंता दिव्य को अपने कार्यालय में बुलाकर समस्या को तकनीकी दृष्टि से समझाया और अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अतिरिक्त ओवरलोड को एक ओर ट्रांसफार्मर लगाकर उस ओवरलोड को विभाजित किया जाए. ताकि आये दिन होने वाली बिजली कटौती से लोगों को निजात मिल सके.