Rajasthan News: फिर लगाई Sachin Pilot ने दहाड़, राहुल गांधी के 'दुश्मनों' को दिया करारा जवाब, उठा दिल्ली तक सियासी तूफान
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए तीखे बयान दिए और साथ ही में भाजपा में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनको भाजपा के लिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए इस तरह के बयान देने पड़ रहे हैं। लेकिन उनके ये बयान काफी शर्मनाक है और इसके लिए बिट्टू, भाजपा और भारत सरकार को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़े- Rajasthan के युवाओं की चमक गई किस्मत, अब सीधे जापान में नौकरी करने जाएंगे 15 हजार युवा, पढ़ें इस रिपोर्ट में
राहुल गांधी को दी धमकी की आलोचना की
इसके अलावा उन्होंने पायलट शिवसेना के एक विधायक और दिल्ली भाजपा के नेता द्वारा राहुल गांधी को दी गई धमकी के बारे में भी बात की। इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय चुनाव प्रचार में जुटी हुई है, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन मजबूत हो रहा और भाजपा पीछे है।
2024 के परिणामों के बाद भाजपा कमजोर हुई
इसके बाद पायलट ने आरोप लगाया कि इस बार साल 2024 के चुनाव परिणामों के बाद भाजपा कमजोर हो गई है और इसीलिए वह अब राहुल गांधी को निशाना बना रही है। पायलट ने यह भी कहा कि भाजपा जितना ज्यादा राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाना बनाएगी, उतना ही वह मजबूत होंगे।
बुलडोजर नीति पर भी उठाए सवाल
तो वहीं अलवर में RPSC और बुलडोजर नीति पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि ये मौजूदा सरकार RPSC को भंग भी कर सकती है और उसका पुनर्गठन भी कर सकती है। लोगों को डराकर काम करना ठीक नहीं। अपराध करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए एक कानूनी प्रक्रिया है। लेकिन सरकार बुलडोजर चला कर डरा धमका रही है जो कि पूरी तरह से गलत है। इसको रोकने के लिए कोर्ट ने कदम उठाते हुए कोर्ट के आदेश का स्वागत भी किया है।
देश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पीछे
इसके आगे पायलट ने कहा कि, 'देश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पिछड़ रहा है, और बीजेपी सरकार की बनाई हुई 1 लाख करोड़ रुपए की एक्सप्रेस वे की रोड टूट रही है। तो वहीं अयोध्या में बनवाया गया राम मंदिर और नई संसद टपक रही है, और महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिर गई है, ये सब भाजपा के शासन में हुआ है।