Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

क्रेशर कार्मिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली बंद करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

सवाई माधोपुर, जिले में क्रेसर संचालकों और वाहन चालकों ने बौंली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ओवरलोड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली बंद करने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई.   

क्रेशर कार्मिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली बंद करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

जिले में क्रेसर संचालकों और वाहन चालकों ने बौंली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ओवरलोड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली बंद करने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई.   



सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखण्ड क्षेत्र के मित्रपुरा थाना इलाके में मंगलवार को ओवरलोड के नाम से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मित्रपुरा क्षेत्र के क्रेसर संचालकों,वाहन चालकों ने बौंली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जहां चालकों ने ओवरलोड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली बंद करने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. 

क्रेशर कर्मिक विक्रम सिंह,मनोज शर्मा, रमेश मीना,रामप्रकाश मीना,रायसिंह आदि ने बताया कि मित्रपुरा पहाड़ी पर चार क्रेशर संचालित हैं और रॉयल्टी ठेकेदार के आदमी अवैध रॉयल्टी वसूल रहे हैं. ठेकेदार द्वारा जो कार्मिक युवक लगा रखे हैं. वे अंतरराज्यीय ही हैं. जिनके बारे में कोई जानकारी भी क्षेत्रवासियों को नहीं है. ऐसे में वे लोग वाहन चालकों को रोक कर मनचाहा पैसा वसूलते हैं. साथ ही पैसा नहीं देने पर चालकों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. उन्होंने बताया कि गिट्टी व छोटे पत्थरों के टुकड़ों से भरी हुई गाड़ियां जब निकलती है. तो रॉयल्टी ठेकेदार के आदमी उनसे अवैध वसूली करते हैं. जिनकी कोई रसीद भी नहीं देते हैं. ऐसे में  क्रेशर संचालकों,वाहन चालकों ने एसडीएम विनीता स्वामी को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है. कि हरियाणा से आए हुए युवाओं के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाए. साथ ही अवैध वसूली को रोका जाए. 

एसडीएम विनीता स्वामी ने ज्ञापन देने वाले लोगो से चर्चा कर उनकी पूरी बात सुनी और मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा को जांच के निर्देश दिए. 

रिपोर्ट- बजरंग सिंह