Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पुलिस मुठभेड़ में डकैत लुक्का के साथी को लगी गोली, 35 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर, पुलिस ने 1 लाख के ईनामी डकैत लुक्का के साथी को मुठ़भेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठेभड़ में 35 हजार के ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगी.

पुलिस मुठभेड़ में डकैत लुक्का के साथी को लगी गोली, 35 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने डकैत लुक्का के साथी बंटी गज्जीपुरा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश बंटी के पैर में गोली लगी. उसके बाद पुलिस ने बंटी को जिला अस्तपताल में भर्ती कराया है. बंटी के ऊपर पुलिस ने 35 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है.   

कार्रवाई के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे भरतपुर रेंज आईजी द्वारा 35 हजार रुपए के इनामी डकैत बंटी गज्जीपुरा के सोने का गुर्जा स्थित बाबू महाराज के मंदिर के पास होने की सूचना मिली थी. जिस सूचना पर सोने का गुर्जा थाना प्रभारी भीम सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र कुमार और अशोक दहिया के साथ स्पेशल टीम के रवि पाठक गजेंद्र और हजारी को लेकर मौके पर घेराबंदी की गई. जहां मंदिर के पास पहले से मौजूद डकैत बंटी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. डकैत की ओर से फायरिंग होता देख पुलिस ने भी गोली चला दी.

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में डकैत के दाएं पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस की मदद से गोली लगने से घायल हुए डकैत को जिला अस्पताल लाया गया. टीम लीड कर रहे भीम सिंह ने बताया कि डकैत बंटी गज्जीपुरा के पास से पुलिस ने मौके से 315 बोर की पचफेरा राइफल को बरामद किया है.

लुक्का का खास है बंदी गज्जीपुरा 

बंटी गज्जीपुरा लुक्का गैंग का सदस्य है. बंटी गज्जीपुरा साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 35 हजार रुपए का इनामी डकैत बंटी गज्जीपुरा कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर का सक्रिय सदस्य हैं. जिस पर एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती और मारपीट के मामले दर्ज हैं. डकैत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से उसकी लगातार पीछा कर रही थीं. जिसे सोमवार सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैं. डकैत के पास से पांच फेर राइफल के साथ 11 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.