Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dausa news : दो पुलिकर्मियों ने चाय दुकानदार को पीटा, दुकान का सामान फेंका, SP ने किया लाइन हाजिर

दौसा शहर के सिकंदरा रोड बस स्टैंड पर एक चाय वाले के साथ पुलिस को मारपीट करना भारी पड़ गया।

Dausa news : दो पुलिकर्मियों ने चाय दुकानदार को पीटा, दुकान का सामान फेंका, SP ने किया लाइन हाजिर

दौसा शहर के सिकंदरा रोड बस स्टैंड पर एक चाय वाले के साथ पुलिस को मारपीट करना भारी पड़ गया। इस मामले में एसपी रंजीता शर्मा ने थाने के हेड कॉन्स्टेबल और एक ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया।

शहर के सिकंदरा रोड बस स्टैंड पर सोमवार रात 12 बजे गश्त के दौरान थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल और पुलिस ड्राइवर ने यहां चाय की दुकान लगा रहे एक युवक के साथ मारपीट की। कुर्सियों को फेंक दिया। यह घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक भागचंद टांकडा ने एसपी से इस मामले की शिकायत की और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। जिस पर एसपी रंजीता शर्मा ने हेड कॉन्स्टेबल जवान सिंह और पुलिस ड्राइवर उमेश को लाइन हाजिर कर दिया।

कुर्सी और सामान को भी फेंक दिया

घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने चाय वाले की दुकान के बाहर रखी कुर्सियों को भी फेंक दिया और सामान को भी इधर-उधर डाल दिया। यही नहीं पुलिसकर्मी चाय वाले के साथ लगातार मारपीट करते रहे।

11 बजे बाद दुकान बंद करने के निर्देश

घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने बताया कि शहर में चोरी की वारदात होने के कारण रात 11 बजे के बाद दुकान बंद रखने के निर्देश हैं । चाय वाले से कई बार दुकान बंद करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने दुकान बंद नहीं की।

विधायक तक पहुंचा मामला

चाय वाले के साथ मारपीट की घटना का मामला विधायक भागचंद टांकडा के पास पहुंचा। विधायक को भी सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना दिखाई गई। जिसे विधायक ने गंभीरता से लिया और एसपी को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा।

रिपोर्ट - सीताराम योगी