Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

घर में घुसकर पत्रकार दम्पति पर जानलेवा हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयगंज कॉलोनी में घर में घुसकर पत्रकार दम्पति पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में पूर्व में भी कई मामलों में चार प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

घर में घुसकर पत्रकार दम्पति पर जानलेवा हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयगंज कॉलोनी में घर में घुसकर पत्रकार दम्पति पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में पूर्व में भी कई मामलों में चार प्रकरण दर्ज हैं.  पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि जगदीश ने थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की. जिसमें उसने बताया कि 18 अप्रैल की रात को वह शादी समारोह से घर आ रहा था. इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित चौहान बीयर बार का मालिक रमेश अपने परिवारजनों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुस गया और पीड़ित जगदीश और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. आरोपियों ने पीड़ित पर लट्ठ से वार कर उसे गम्भीर घायल कर दिया. मारपीट से जगदीश के सिर पर गंभीर चोटें आई. जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तार के लिए तेजी से प्रयास किया गया.  कोतवाली पुलिस टीम ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी बीयर बार संचालक रमेश खटीक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त लट्ठ को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि रमेश आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कोतवाली थाने में पहले भी अलग-अलग धाराओं में कुल चार प्रकरण दर्ज है.

रिपोर्ट - सादिक़ अली