Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वाहन मालिक और ड्राइवर यूनियन का प्रदर्शन

सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वाहन मालिक और ड्राइवर यूनियन ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित वन विभाग के बुकिंग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वाहन मालिक और ड्राइवर यूनियन का प्रदर्शन

सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वाहन मालिक और ड्राइवर यूनियन ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित वन विभाग के बुकिंग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहन यूनियन के पदाधिकारी रामलखन ने टूरिज्म डीएफओ पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.

रामलखन का कहना है कि सोशल मीडिया पर कोई कमेंट किया था. जिसके चलते पर्यटन टीएफओ प्रमोद धाकड़ ने उसके केंटर पर बिना कारण ही रणथंभौर पार्क में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया. जिसके बाद विभिन्न मांगो को लेकर वाहन यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों, वाहन मालिकों और चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान यूनियन के लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर वाहनों का पार्क में प्रवेश रोकने और हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं मामले को लेकर पर्यटक डीएफओ प्रमोद धाकड़ का कहना है कि उनके कार्यकाल में रणथम्भौर में कई नवाचार किए गए हैं. क्यूआर कोड और कैशलेस सिस्टम शुरू किया गया है. जिससे कुछ लोगों में रोष व्याप्त है. वाहन यूनियन द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएफओ ने यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की और समझाइश की गई तब जाकर मामला शांत हुआ.

रिपोर्ट - बजरंग सिंह