Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर पुलिस ने इन्वेस्टमेंट में पैसे डबल करने का लालच देने वाले 6 ठगों को किया गिरफ्तार 

धौलपुर शहर की सदर थाना पुलिस एवं साइबर टीम ने मिलकर 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल और एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है। 

धौलपुर पुलिस ने इन्वेस्टमेंट में पैसे डबल करने का लालच देने वाले 6 ठगों को किया गिरफ्तार 
धौलपुर पुलिस ने इन्वेस्टमेंट में पैसे डबल करने का लालच देने वाले 6 ठगों को किया गिरफ्तार 

धौलपुर। धौलपुर शहर की सदर थाना पुलिस एवं साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल एवं एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस अब साइबर ठगों से साइबर ठगी के अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।


पुलिस ने 6 ठगों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि साइबर सेल धौलपुर की गिरफ्त में आए अपराधियों के संबंध में तकनीकी इनपुट मिला था। जिस पर चरणबद्ध तरीके से साइबरों ठगों के खिलाफ सदर पुलिस, साईबर सैल टीम एवं क्यूआरटी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां नेशनल हाईवे 44 स्थित सदर चौराहे से सैयद इमरान, शाहरुख, इरफान, मोहसिन खान, विकास श्रीवास्तव और एहसान को गिरफ्तार किया है।


बरामद किए 6 मोबाइल,11 सिम कार्ड और एक गाडी 
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए साइबर ठगों के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त 6 मोबाइल व 11 सिम कार्ड और एक गाडी को जब्त किया है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। इसके बाद कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। सभी साइबर ठगों से ठगी के नेटवर्क में लिप्त अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। ये साइबर ठग अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों से खाते खरीदते थे। उनकों पैसों का लालच देकर उनके खातों में ठगी के पैसे डलवाते थे। यही नहीं लोगों को इन्वेस्टमेंट में पैसों को डबल करने का लालच देकर भी ठगी करते हैं। सभी ठगों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में साईबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं, जिनका नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है।
रिपोर्ट- राहुल मेहता