Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Didwana News: थम नहीं रहा अंधविश्वास, प्रेत बाधा के नाम पर युवक को हवन कुंड में धकेला

राजस्थान में एक मामला डीडवाना से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर एक अघोरी ने श्रद्धालु को हवन कुंड में धकेल दिया, जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसे बेहोशी की हालत में डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया.

Didwana News: थम नहीं रहा अंधविश्वास, प्रेत बाधा के नाम पर युवक को हवन कुंड में धकेला

राजस्थान में एक मामला डीडवाना से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर एक अघोरी ने श्रद्धालु को हवन कुंड में धकेल दिया, जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसे बेहोशी की हालत में डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: ‘भोले बाबा’ की काली करतूतों का पर्दाफाश, सच्चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पीड़ित ने बताया कि वह किसी बीमारी से पीड़ित था और सोशल मीडिया पर अघोरी बाबा का वीडियो देखा था. वीडियो में बाबा बीमारी के इलाज का दावा करता था. वीडियो देख युवक अपनी बहन और बहनोई के साथ जायल कस्बे के नजदीक कठोती गांव में अघोरी बाबा के धाम पर पहुंचा, जहां बाबा ने युवक का इलाज शुरू किया और परिजनों के मना करने के बावजूद युवक को धाम में स्थित हवन कुंड में धकेल दिया.

पुलिस जुटा रही जानकारी
घटना के बाद युवक का एक हाथ और पैर झुलस गया और युवक बेहोश हो गया. बाद में धाम के कुछ लोगों ने बेहोशी की हालत में पीड़ित को परिजनों के साथ बांठड़ी गांव के बस स्टैंड पर छोड़ दिया और अजमेर चले जाने को कहा.

बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने पीड़ित को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना शहर के जिला अस्पताल भेजा. वहां पीड़ित का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.