Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

डूँगरपुर में डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग साईं पैलेस तीजवड़ में डीपीएचए के अध्यक्ष जिनेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में रखी गई. 

डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

डूँगरपुर में डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग साईं पैलेस तीजवड़ में डीपीएचए के अध्यक्ष जिनेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही अनेकों पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम डीपीएचए में नव निर्वाचित सेक्रेटरी गोविंद पटेल और कोषाध्यक्ष रमेश बागड़ा का अपर्णा और जोधपुरी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद संगठन की नई टीम अध्यक्ष, सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष को डॉक्टर प्रवीण जैन ने संगठन में निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई.

मीटिंग में मुख्यतः प्राइवेट अस्पतालों पर आने वाली प्रमुख समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जैसे कोई भी जाने अनजाने अप्रिय घटना घटित होने पर हॉस्पिटल प्रशासन अपने आप को अकेला महसूस करता है. बिना कोई गलती के भी सेटलमेंट करने के लिए मजबूर किया जाता है. इन सब समस्याओं का निवारण करने के लिए एक मज़बूत संगठन की आवश्यकता पर महत्व दिया गया.

डूंगरपुर जिले के बीस चिकित्सा संस्थानों के मालिक, डॉक्टर्स और सदस्यों की उपस्थिति में पूरे जोश के साथ संगठन की कार्यशैली पर अपने विचार रखें. अध्यक्ष जिनेंद्र गुप्ता ने बताया कि शहद जैसे मीठे परिणाम के लिए मधुमक्खियो जैसे संगठित होना आवश्यक है. चाहे वह राष्ट्र हो, परिवार हो या संगठन हो.

गुप्ता ने बताया कि अगले कुछ दिनों में "अवेयरनेस ऑफ ऑवर ड्यूटीज़" कार्यक्रम जिले के आला अधिकारियों जिसमें पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल डिपार्टमेंट के शीर्ष लेवल के अधिकारियों की उपस्थिती में किया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा इललीगल प्रेक्टिस और कानून विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है, उसका हम संगठन की ओर से समर्थन करते हैं, लेकिन जो हॉस्पिटल्स लीगल कार्य करते हैं. उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ऐसी हमारी उच्च अधिकारियों से विनती है.

नवनिर्वाचित सेक्रेटरी गोविन्द पटेल ने अपनी चर्चा में कहा कि औपचारिक और अनौपचारिक सभी प्रकार के कार्यों में सभी सदस्यों को अपना सहयोग प्रदान करते रहना अति आवश्यक रहेगा. वहीं डॉ हर्ष जैन ने बताया गया कि हम लोग सभी कार्य कानून के दायरे में रहकर करते हैं, लेकिन फिर भी कहीं कोई भूल चूक होना स्वाभाविक है. कभी-कभी बेवजह से भी हमे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी सदस्यों का आभार डॉ.रमेश बांगड़ ने व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन नरेश जैन ने किया.

कार्यक्रम में डॉ खूसनुद, डॉ निलेश पंचाल, डॉ भाविन जैन, डॉ सुनील जैन, डॉ एस एस पटेल (सागवाड़ा), डॉ अरुण पंड्या (कंनबा), डॉ प्रफुल्ल लबाना ,डॉ भरत खत्री, राकेश रोत, जितेन्द्र जैन, विकास भोई, नीलेश वोरा, फथेह सिंह आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सादिक अली