Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

बारां। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया बारां जिले के दौरे पर रहीं. जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें, इसके लिए संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

बारां। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया बारां जिले के दौरे पर रहीं. जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें, इसके लिए संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, महिला और पुरूष वार्ड, भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया. साथ ही ओपीडी में उपस्थित रोगियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की.

साफ-सफाई को लेकर निर्देश
संभागीय आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था निरन्तर बनाए रखने और पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. 
संभागीय आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा. उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए चिकित्सालय में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

गर्मी को देखते हुए भी दिए आवश्यक निर्देश
साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल में होने वाले प्रसव की जानकारी ली. उन्होंने जिले में हीट वेव को देखते हुए चिकित्सालय में बेड आरक्षित रखने के साथ कूलर और आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल परिसर में पीने के पानी को सुगमता, शिशु कक्ष में नर्सिंग स्टॉफ के यूनिफार्म, साफ-सफाई व्यवस्था, रंग-रोगन, दवा वितरण काउन्टर पर मरीजों की लम्बी कतारों को देखकर संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त दवा काउन्टर तत्काल प्रभाव से खोलने को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान तहसीलदार मनोज खत्री सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सुमरन मेहता