Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दीया कुमारी बोलीं ‘राहुल गांधी करते हैं शक्ति का अपमान’

राजस्थान की राजनीति में राजकुमारी दीया कुमारी का नाम काफी अहमियत रखता है। वो राजस्थान की मौजूदा उप-मुख्यमंत्री हैं। दीया कुमारी के परिवार को भगवान राम का वंशज भी माना जाता है। राजस्थानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने दीया कुमारी से जब चुनाव और विपक्ष को लेकर चर्चा की, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक बताते हैं। उनसे क्या बात की जा सकती है।

राजस्थान की राजनीति में राजकुमारी दीया कुमारी का नाम काफी अहमियत रखता है। वो राजस्थान की मौजूदा उप-मुख्यमंत्री हैं। दीया कुमारी के परिवार को भगवान राम का वंशज भी माना जाता है। राजस्थानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने दीया कुमारी से जब चुनाव और विपक्ष को लेकर चर्चा की, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक बताते हैं। उनसे क्या बात की जा सकती है।

हम भगवान राम को अयोध्या लाए

सवांददाता जितेश जेठानंदानी ने जब दीया कुमारी से बातचीत के दौरान पूछा कि कुछ विपक्षी लोग कहते हैं कि भगवान राम को बीजेपी वाले अपना पेटेंट बताते हैं, इसलिए हम राम को नहीं मानते हैं। तो इस पर दीया कुमारी ने करारा जवाब दिया।

उन्होंने कहा- ‘उन्होंने तो कोर्ट में भी ये कहा था कि राम काल्पनिक हैं। जो राम को नहीं मानते, जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया, उनसे हम राम की बात क्या करें। सनातन का अपमान करते हैं, उनके सहयोगी दल। उनके बड़े नेता राहुल गांधी शक्ति का अपमान करते हैं। हम लेकर आए राम जी को, जो राम जी 500 साल से टेंट में विराजमान थे, उनको लेकर आए है। मोदी जी ने कहा, बीजेपी ने दृढ संकल्प किया, कोर्ट का फैसला आया। हमने राम का मंदिर बनवाया’।

25 साल के विजन के साथ होगा काम

जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान के लिए दीया कुमारी ने क्या सोचा है, तो उन्होंने कहा कि कम से कम 25 साल के विजन पर काम करेंगी। विपक्षी पार्टी को ओर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘वो दो-तीन साल का विजन नहीं, बल्कि 25 साल का विजन रखेंगी। पिछली बार केंद्र ने अच्छा बजट अनाउंस किया था, लेकिन कांग्रेस का मंशा ही नहीं थी, काम करने की। इसलिए वो पूरी प्लानिंग के साथ काम करेंगे। पूरी प्लानिंग के साथ एक कलेक्टिव टीम की तरह काम करेंगे’।